ईरान चुनाव परिणाम: रूढ़िवादियों की बढ़त का दावा, किसकी होगी जीत?

iran-election-results-conservatives-claim-edge
[email protected] । Feb 22 2020 4:29PM

ईरान के संसदीय चुनाव के शनिवार को आये पहले परिणामों के अनुसार रूढ़िवादी बढ़त बनाते प्रतीत हो रहे हैं। कई उम्मीदवारों को अयोग्य करार दिये जाने के बाद आशंका जतायी जा रही थी कि मतदान प्रतिशत कम रहेगा। साथ ही अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण ईरान की खराब अर्थव्यवस्था के चलते भी लोग मायूस हैं।

तेहरान। ईरान के संसदीय चुनाव के शनिवार को आये पहले परिणामों के अनुसार रूढ़िवादी बढ़त बनाते प्रतीत हो रहे हैं।  ईरान और अमेरिका के बीच पिछले कुछ महीनों के दौरान बढ़ते तनाव के बीच शुक्रवार को ईरान में चुनाव हुआ था।

इसे भी पढ़ें: ईरान के राष्ट्रपति ने कहा- इस्लामिक क्रांति को अमेरिका ने कभी नहीं स्वीकारा

कई उम्मीदवारों को अयोग्य करार दिये जाने के बाद आशंका जतायी जा रही थी कि मतदान प्रतिशत कम रहेगा। साथ ही अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण ईरान की खराब अर्थव्यवस्था के चलते भी लोग मायूस हैं। समाचार एजेंसी आईएसएनए ने राष्ट्रीय चुनाव समिति के हवाले से बताया कि शनिवार दोपहर तक ईरान के 41 संसदीय क्षेत्रों के 1,063,860 वोटों की गिनती हुई। अभी 167 संसदीय क्षेत्रों की गिनती बची हुई है।

इसे भी पढ़ें: क्रूज पर अब भी मौजूद भारतीय लोगों के कोरोना वायरस की होगी जांच: दूतावास

समिति के प्रवक्ता इस्माईल मौसावी ने कहा, ‘‘हम अंतिम आंकड़े आज रात तक जारी करने की कोशिश करेंगे और अगर ज्यादा समय लगा तो फिर ये कल जारी होंगे।’’आधिकारिक परिणाम अभी भले ही आ रहे हैं लेकिन रूढ़िवादियों और अति रूढ़िवादियों से जुड़ी समाचार एजेंसियों ने अपने उम्मीदवारों की भारी जीत की संभावना जतायी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़