ईरान के राष्ट्रपति ने कहा- इस्लामिक क्रांति को अमेरिका ने कभी नहीं स्वीकारा

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने मंगलवार को कहा कि 41 साल बाद भी अमेरिका इस्लामिक क्रांति को स्वीकार नहीं कर पा रहा है। वर्ष 1979 में ईरान के शाह को अपदस्थ किए जाने और इस्लामिक गणतंत्र की स्थापना की वर्षगांठ के मौके पर रूहानी ने रैली को संबोधित करते हुए यह कहा।
तेहरान। ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने मंगलवार को कहा कि 41 साल बाद भी अमेरिका इस्लामिक क्रांति को स्वीकार नहीं कर पा रहा है। रूहानी ने तेहरान में एक रैली में कहा, ‘‘अमेरिका एक महान राष्ट्र की जीत को और इस सरजमीं से एक महाशक्ति को खदेड़े जाने को स्वीकार नहीं कर पा रहा।’’
इसे भी पढ़ें: ईयू के शीर्ष राजनयिक के तेहरान आने की उम्मीद, ईरानी विदेश मंत्रालय ने की घोषणा
वर्ष 1979 में ईरान के शाह को अपदस्थ किए जाने और इस्लामिक गणतंत्र की स्थापना की वर्षगांठ के मौके पर रूहानी ने रैली को संबोधित करते हुए यह कहा।
अन्य न्यूज़












