ईरान के राष्ट्रपति ने कहा- इस्लामिक क्रांति को अमेरिका ने कभी नहीं स्वीकारा

america-is-not-able-to-accept-islamic-revolution-even-after-41-years-says-iran-s-rouhani-said
[email protected] । Feb 11 2020 5:15PM

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने मंगलवार को कहा कि 41 साल बाद भी अमेरिका इस्लामिक क्रांति को स्वीकार नहीं कर पा रहा है। वर्ष 1979 में ईरान के शाह को अपदस्थ किए जाने और इस्लामिक गणतंत्र की स्थापना की वर्षगांठ के मौके पर रूहानी ने रैली को संबोधित करते हुए यह कहा।

तेहरान। ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने मंगलवार को कहा कि 41 साल बाद भी अमेरिका इस्लामिक क्रांति को स्वीकार नहीं कर पा रहा है। रूहानी ने तेहरान में एक रैली में कहा, ‘‘अमेरिका एक महान राष्ट्र की जीत को और इस सरजमीं से एक महाशक्ति को खदेड़े जाने को स्वीकार नहीं कर पा रहा।’’

इसे भी पढ़ें: ईयू के शीर्ष राजनयिक के तेहरान आने की उम्मीद, ईरानी विदेश मंत्रालय ने की घोषणा

वर्ष 1979 में ईरान के शाह को अपदस्थ किए जाने और इस्लामिक गणतंत्र की स्थापना की वर्षगांठ के मौके पर रूहानी ने रैली को संबोधित करते हुए यह कहा। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़