अलगाववादियों को समर्थन देने वाला कोई भी दल या व्यक्ति है देशद्रोही: राज्यपाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 08, 2019

जम्मू। जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बृहस्पतिवार को कहा कि अलगाववादियों का समर्थन करने वाली वाली कोई भी पार्टी राष्ट्रविरोधी है। राज्यपाल ने परोक्ष रूप से पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस का हवाला दिया जिसने जमात-ए-इस्लामी पर प्रतिबंध की आलोचना की थी। दोनों दलों का नाम लिए बिना राज्यपाल ने कहा, ‘प्रतिबंधित संगठनों के समर्थन में आने वाले राजनीतिक दल अपना रुख साफ कर रहे हैं और अलगाववादियों की तरफदारी कर रहे हैं।’

इसे भी पढ़ें: कश्मीर में होने वाले चुनाव में व्यवधान डाल रहें सत्यपाल मलिक: उमर अब्दुल्ला

ग्रेनेड हमले के बाद कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए बुलायी गयी उच्च स्तरीय बैठक में मलिक ने कहा, ‘अलगाववादियों का समर्थन करने वाला कोई भी दल या व्यक्ति राष्ट्रविरोधी है और आतंकवादियों तथा पाकिस्तान के हाथों में खेल रहा है।’ मलिक ने कहा कि आतंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ जारी लड़ाई किसी भी कीमत पर नहीं रूकने वाली और यह ऐसी लड़ाई है जिसे हम जीतेंगे और सरकार सुनिश्चत करेगी कि राज्य से आतंकवाद का खात्मा हो जाए। राज्यपाल ने ग्रेनेड हमले में संलिप्त आरोपी को पकड़ने में त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस की सराहना की।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज