कोहली की प्रशंसकों से अपील, मजाक को हलके में लें

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 09, 2018

नयी दिल्ली। एक प्रशंसक को विवादास्पद जवाब देने के लिये आलोचना झेल रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उन्हें ‘अपनी अपनी पसंद की आजादी’ से कोई गुरेज नहीं है लेकिन प्रशंसकों से इसे हलके में लेने की अपील की। कोहली बुधवार को विवाद के घेरे में आ गए थे जब उन्होंने एक प्रशंसक को देश छोड़ने के लिये कह डाला जिसने कहा था कि भारतीय कप्तान अनावश्यक तवज्जो पाने वाले बल्लेबाज हैं।

 

इसके बाद ट्विटर पर कोहली की जमकर आलोचना हुई। कोहली ने आज ट्वीट किया, ‘‘मैंने इस बारे में कहा था कि टिप्पणी में ‘ये भारतीय’ शब्द का कैसे इस्तेमाल किया गया था। बस इतना ही। मुझे अपनी अपनी पसंद की आजादी से कोई परेशानी नहीं है। इसे हलके में लें और त्यौहार का मजा लें। सभी के लिये प्यार और शांति।’’ कोहली ने अपने मोबाइल एप पर एक क्रिकेटप्रेमी की टिप्पणी पढी थी जिसने लिखा था, ‘ ओवर रेटेड बल्लेबाज। मुझे उसकी बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं दिखता। मुझे इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज इन भारतीयों से ज्यादा पसंद हैं।’’ 

 

इस पर कोहली ने कहा था ,‘‘ ठीक है तो मुझे लगता है कि आपको भारत में नहीं रहना चाहिये। आप कहीं और जाकर रहिये। आप रहते हमारे देश में हैं और प्यार दूसरे देशों से है । आप भले ही मुझे पसंद ना करें लेकिन मुझे नहीं लगता कि आपको हमारे देश में रहना चाहिये।’’ मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने इस पर लिखा कि कोहली एक सुविधाजनक आवरण में रह रहे हैं ।उन्होंने ट्वीट किया ,‘‘ विराट कोहली का बयान बताता है कि वह उसी सुविधाजनक खोल में रह रहे हैं जिसमें अधिकांश मशहूर लोग चले जाते हैं या जाने पर मजबूर हो जाते हैं । उसमें वही आवाज जाती है जो वे सुनना चाहते हैं। यह सुविधाजनक आवरण है और यही वजह है कि अधिकांश मशहूर लोग जाने से बचना चाहते हैं ।’’ 

 

प्रमुख खबरें

Kiren Rijiju ने Rahul Gandhi को लिया आड़े हाथ, पूछा China और Pakistan से इतना प्रेम क्यों है?

Uttar Pradesh: पाकिस्तान का समर्थन करने वालों CM Yogi ने चेताया, बोले- वैसा ही हाल करेंगे जैसा कि...

भगोड़े नीरव मोदी को बड़ा झटका, UK कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

माइकल क्लार्क ने मुंबई इंडियंस को दी सलाह, कहा- रोहित शर्मा को T20 WC से पहले ब्रेक की जरूरत