पाकिस्तान पर बढ़ रहा आर्थिक तंगी और कर्ज का बोझ, अब बेचने जा रहा 12 लड़ाकू विमान

By निधि अविनाश | Sep 20, 2021

आर्थिक तंगी और कर्ज के बोझ में दबे पाकिस्तान का हाल बेहाल हो रखा है। एक खबर के मुताबिक, पाकिस्तान अब लड़ाकू जेट बेचने की कगार पर आ गया है। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि, अर्जेंटीना जल्द ही पाकिस्तान की 12 जेएफ-17ए ब्लॉक-3 लड़ाकू विमान को खरीदने की सोच रहा है। बता दें कि अर्जेंटीना ने ऑफिशियल तौर पर पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों को खरीदने के लिए 66.4 करोड़ डॉलर की धनराशि को अपने 2022 के मसौदे बजट में शामिल भी कर लिया है। हालांकि, अर्जेंटीना ने अभी तक बिक्री समझौते पर कोई हस्ताक्षर नहीं किया है।

इसे भी पढ़ें: इमरान खान के संबोधन के दौरान उबासी लेते नजर आए मंत्री फवाद चौधरी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

लड़ाकू विमान को खरीदने को लेकर अर्जेंटीना ने अपने संसद में बजट पेश किया है लेकिन सौदे को अंतिम रूप देने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं सुनाया गया है। हालांकि, पाकिस्तान के लड़ाकू विमान को खरीदने को लेकर अर्जेंटीना ने संकेत तो दिए है लेकिन इस समझौते को अंतिम रूप तभी मिल सकता है जब बिक्री समझौते पर हस्ताक्षर किए जाए। यह पहली बार नहीं है जब अर्जेंटीना ने अन्य देशों से लड़ाकू विमान खरीदने की पेशकश की हो, लेकिन ब्रिटिश आपत्तियों के कारण कभी भी समझौते पर मुहर नहीं लग पाई।यूके डिफेंस जर्नल के मुताबिक, जेएफ- 17 थंडर एकल इंजन वाला विमान में कई खासियत है। लड़ाकू विमान जेएफ-17 को इंटरसेप्शन, ग्राउंड अटैक, एंटी-शिप और हवाई टोही जैसी तमाम भुमिकाओं के लिए इस्तेमाल किया जाता है। 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा