पैंथियन डेवलपमेंट की पहल: UAE में अरिजीत सिंह और एआर रहमान के कॉन्सर्ट, भारत-यूएई सांस्कृतिक जुड़ाव

By रेनू तिवारी | Dec 03, 2025

हॉटशॉट इंडियन प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह 19 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरिना में एक कॉन्सर्ट के साथ पैंथियन डेवलपमेंट की नई आइकॉन सीरीज़ की शुरुआत करेंगे। कार्यक्रम के आयोजकों ने यह घोषणा की है। ऑस्कर विजेता ए.आर. रहमान भी अपने वंडरमेंट टूर के तहत 23 जनवरी, 2026 को इसी स्थान पर प्रस्तुति देंगे। उनकी प्रस्तुति के बाद 31 जनवरी को सितार वादक ऋषभ रिखीराम शर्मा दुबई के कोका-कोला एरिना में प्रस्तुति देंगे।

इसे भी पढ़ें: Sunjay Kapur की मां रानी कपूर का सनसनीखेज आरोप: संजय की मौत पर शोक नहीं, प्रिया कपूर ने संपत्ति पर कब्जा करने की रची साजिश

 

इस शृंखला का आयोजन दुबई स्थित रियल एस्टेट कंपनी पैंथियन डेवलपमेंट द्वारा किया जा रहा है, जिसने अपनी गतिविधियों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शामिल करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने बताया कि आने वाले महीनों में चार और शो की घोषणा की जाएगी। संस्थापक कल्पेश किनारीवाला ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य ऐसे कार्यक्रम आयोजित करना है जो निवासियों को एक साथ लाए और व्यापक सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करें।

कॉन्सर्ट शृंखला की शुरुआत ऐसे समय में हुई है जब कंपनी कई बड़ी परियोजनाओं पर काम कर रही है। पैंथियन ने हाल ही में यूएई में भविष्य में सहयोग की संभावनाओं को तलाशने के लिए भारत सरकार के उपक्रम नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनबीसीसी इंडिया) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए हैं।

इसे भी पढ़ें: Rishabh Shetty की मिमिक्री करने पर Ranveer Singh की हुई कड़ी अलोचना, एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, मांगी सार्वजनिक माफी

 

इससे पहले UAE के नेशनल डे सेलिब्रेशन की शुरुआत शानदार तरीके से हुई, शनिवार रात शेख जायद फेस्टिवल के ऊपर आसमान में शानदार आतिशबाजी हुई, जिसमें AR रहमान का देश को नया म्यूजिकल ट्रिब्यूट, जमाल – सॉन्ग ऑफ होप का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ। अबू धाबी हेडक्वार्टर वाली बुर्जील होल्डिंग्स का कॉन्सेप्ट और ऑस्कर और ग्रैमी जीतने वाले उस्ताद का बनाया हुआ, UAE में जन्मे इस एंथम को खचाखच भरे दर्शकों के सामने लॉन्च किया गया। जैसे ही रहमान स्टेज पर ट्रैक को इंट्रोड्यूस करने आए, वहां मौजूद लोग तालियों से गूंज उठे, और कहा कि यह गाना खास तौर पर UAE के लिए बनाया गया है। 

प्रमुख खबरें

रूसी राष्ट्रपति पुतिन का विमान भारत जाते समय दुनिया का सबसे ज़्यादा ट्रैक किया जाने वाला विमान था

Shikhar Dhawan Birthday: वो गब्बर जिसने टेस्ट डेब्यू में मचाया था तहलका, जानें शिखर धवन के करियर के अनसुने किस्से

Parliament Winter Session Day 5 Live Updates: लोकसभा में स्वास्थ्य, राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक पर आगे विचार और पारित करने की कार्यवाही शुरू

छत्तीसगढ़ : हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती