Armenia के प्रधानमंत्री ने रूसी प्रभुत्व वाली सुरक्षा संधि की निंदा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 14, 2023

अर्मीनिया केप्रधानमंत्री निकोल पशिन्यान ने मंगलवार को आरोप लगाया कि रूस के प्रभुत्व वाले सुरक्षा गठबंधन ने उनके देश को पड़ोसी अजरबैजन के साथ नयी दुश्मनी की वजह से उत्पन्न खतरे के बीच अकेला छोड़ दिया है। अर्मीनिया के प्रधानमंत्री लगातार सामूहिक सुरक्षा संधि संगठन (सीएसटीओ) की अजरबैजान के साथ नागोर्नो- काराबाख के मुद्दे पर संघर्ष के दौरान सदस्य देश अर्मीनिया की रक्षा नहीं करने पर आलोचना करते रहे हैं।

पशिन्यान ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अर्मीनिया नहीं है जो सीएसटीओ से अलग हो रहा है बल्कि इसके उलट सीएसटीओ अर्मीनिया को बाहर कर रहा है, भले उसकी (अर्मीनिया की) इच्छा हो या न हो। उन्होंने कहा, ‘‘हम इसको लेकर चिंतित हैं।’’ पशिन्यान ने जोर देकर कहा कि ‘अर्मीनिया की सीमा और नगोर्नो-काराबाख में युद्ध का खतरा उच्चतम स्तर पर बढ़ा है। उन्होंने इसके साथ ही ‘‘अजरबैजान की बढ़ती आक्रामकता को रेखांकित किया।’’ गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में अर्मीनिया और अजरबैजान के बीच उस समय तनाव बढ़ गया था जब खुद को पर्यावरण कार्यकर्ता बता अजरबैजानी प्रदर्शनकारियों ने लचिन गलियारे को बाधित कर दिया था जो अर्मीनिया और नागोर्नो-काराबाख को जोड़ता है।

प्रमुख खबरें

Delhi में हवा ‘बेहद खराब’, न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस

Andhra Pradesh के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू राम मंदिर दर्शन के लिए अयोध्या रवाना

अवमानना की कार्यवाही के लिए सर्वोच्च अधिकारी उत्तरदायी होगा : Allahabad High Court

Odisha के पुरी में दिव्यांग महिला से बलात्कार, कड़ी कार्रवाई की मांग