पाकिस्तान में 25 जुलाई को होने वाले चुनाव में सेना की कोई सीधी भूमिका नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 19, 2018

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने आज कहा कि 25 जुलाई को देश में होने वाले चुनाव में सेना की कोई सीधी भूमिका नहीं है। देश में पोलिंग स्टेशनों पर सुरक्षा बल के 371,000 कर्मी तैनात होंगे। सीनेट की गृह मामले संबंधी समिति के विशेष सत्र में जन संपर्क अंत : सेवा के महानिदेशक (आईएसपीआर) आसिफ गफूर ने बताया कि सेना पाकिस्तानी चुनाव आयोग की सहायता करने के लिए काम करेगी। उन्होंने बताया , “ देश के पोलिंग स्टेशनों पर 371,000 सैनिक तैनात होंगे। वहीं सेना प्रीटिंग प्रेस (बैलट पेपर) पर भी अपनी ड्यूटी कर रही है। ” 

सेना के प्रवक्ता ने ऐसी अफवाहों को खारिज कर दिया है जिसमें कहा जा रहा था कि सैन्य कर्मियों ने ‘ अलग तरह ’ के आदेश जारी किए हैं। गफूर ने कहा , “ हमारा चुनाव से कोई संबंध नहीं है। हम सिर्फ चुनाव आयोग के दिशा - निर्देश पर कानून - व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम कर रहे हैं। हमारा चुनाव से कोई सीधा संबंध नहीं है।

प्रमुख खबरें

Loksabha Election 2024| PM Modi ने मतदान के बाद की लोगों से भेंट, महिला ने बांधी राखी

Met Gala 2024: कौन हैं Mindy Kaling, जिन्होंने Aishwarya Rai का कान्स लुक कॉपी किया?

YouTube Paid यूजर्स को अब AI-संचालित सुविधा मिलेगी है, जानें आखिर ये क्या करता है

खराब मौसम के कारण कोलकाता में नहीं उतरी KKR की फ्लाइट, अचानक गुवाहाटी में करना पड़ा लैंड