अनंतनाग में सेना का ऑपरेशन जारी, आतंकियों को पकड़ने के लिए ड्रोन का हो रहा इस्तेमाल

By रितिका कमठान | Sep 17, 2023

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सेना का ऑपरेशन पांचवें दिन भी जारी है। सेना ने आतंकियों के पकड़ने के लिए जबरदस्त डेरा डाल रखा है। अब तक सेना के इस ऑपरेशन में एक आतंकी ढेर करने में सफलता मिली है। एहतियाद के तौर पर सेना ने आसपास के इलाकों में अलर्ट भी जारी कर रखा है। माना जा रहा है कि कोकरनाग के जंगलों में अब भी आतंकी छुपे हुए हैं। ऐसे में से ना ड्रोन से बम बरसा रही है और यहां रुक-रुक कर फायरिंग भी हो रही है।

 

इससे पहले भारतीय सेवा ने पहाड़ी वाली इलाके पर रॉकेट लांचर से हमला किया था। सुना अपने इस अभियान में ड्रोन और हेलीकॉप्टर की मदद भी ले रही है अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। बता दे की अनंतनाग में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल के तीन अधिकारी और एक अन्य जवान शहीद हो गए थे इसके बाद ही सुना ने यह ऑपरेशन चलाया हुआ है। 

 

ऑपरेशन के संबंध में अधिकारियों का कहना है कि दक्षिणी कश्मीरी जिले के कोकरी नाग इलाके में गेड लेकर जंगलों में आतंकवादियों के ठिकानों का पता लगाया जा रहा है। आतंकवादियों का ठिकानो का पता लगाने के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टरों की मदद ली जा रही है। बता दें कि आतंकवादियों के साथ बुधवार सुबह मुठभेड़ में सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल्स इकाई के कमांडिंग अधिकारी कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष ढोचक, जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं भट्ट और सेना का एक अन्य जवान शहीद हो गए थे।

प्रमुख खबरें

NRC का छिपा रूप है SIR : Akhilesh Yadav

थाई और कंबोडियाई नेताओं ने संघर्षविराम नवीनीकृत करने पर सहमति जताई: Donald Trump

Lucknow में फंदे से लटका मिला सिपाही, पुलिस ने जांच शुरू की

High Court ने आरएमएल के पास शराब की दुकान का लाइसेंस जारी करने और खुलेआम पीने पर नाराजगी जताई