नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में सेना का जवान शहीद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 01, 2020

जम्मू। जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास शनिवार को पाकिस्तान ने अग्रिम चौकियों पर भारी गोलीबारी की जिसमें भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान की सेना ने राजौरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। प्रवक्ता ने कहा, “भारतीय सेना ने शत्रु की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया।” उन्होंने कहा कि गोलीबारी में सिपाही रोहिन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया। प्रवक्ता ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर जिले के निवासी कुमार, बहादुर और निडर सैनिक थे। उन्होंने कहा कि कृतज्ञ राष्ट्र कुमार के सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखेगा। पिछले एक महीने से कई सेक्टरों में दिन में एक से दो बार पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की जा रही है। हमीरपुर जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि 25 वर्षीय कुमार की इसी साल नवंबर में शादी होने वाली थी। वह 2016 में 14वीं पंजाब रेजिमेंट में शामिल हुए थे। जिला अधिकारियों ने कहा कि उनका अंतिम संस्कार पूर्ण सम्मान के साथ किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Lok Sabha election: पीएम मोदी ने बीजेपी उम्मीदवारों को लिखा पत्र, कांग्रेस की प्रतिगामी राजनीति को उजागर करने को कहा

IMF ने पाकिस्तान को 1.1 अरब अमेरिकी डॉलर के ऋण की तत्काल मंजूरी दी

Shabana Azmi के सिनेमा में 50 वर्ष पूरे होने पर New York Indian Film Festival में समारोह का आयोजन

T20 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान, एडेन मार्करम को मिली कमान