Telangana Assembly elections के बीच आया असदुद्दीन ओवैसी का बयान, पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- हमारे सैनिक मारे जा रहे पीएम तेजस से उड़ान भर रहे

By रितिका कमठान | Nov 26, 2023

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में सैनिकों के मारे जाने को लेकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तेजस में उड़ान भरने के मामले पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने तेजस में उड़ान भरने को लेकर प्रधानमंत्री की आलोचना की और उन पर तीखा हमला बोला है।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 26 नवंबर को बेंगलुरु में स्वदेशी तौर से डिजाइन, विकसित और निर्मित तेजस ट्विन सेट लाइट कॉम्बैट फाइटर विमान में उड़ान भरी थी। इस उड़ान भरने के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पागलपन है कि वह एक फाइटर जेट में सवारी कर रहे हैं। एक तरफ राजौरी में सैनिकों की जान जा रही है दूसरी और जेट में प्रधानमंत्री उड़ान भर रहे हैं। पीएम जेट में ट्रायल लेने में व्यस्त है।

 

जानकारी के लिए बता दें कि राजौरी जिले की बाजी में इलाके में बुधवार को सुना और जम्मू कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में सेवा के दो कैप्टन समेत पांच जवान शहीद हुए थे। असदुद्दीन ओवैसी ने जवानों के निधन के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की भी आलोचना की है। वही तेलंगाना में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कीजे मंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार करते हुए नेता देशभक्ति का प्रदर्शन कर रहे हैं और दूसरी ओर सेना पर जवान शहीद हो रहे है।

 

बता दें कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को मतदान होने हैं। तेलंगाना में होने वाली चुनाव के लिए पार्टी नेता अहमद बिन अब्दुल्लाह बिलाल के साथ हैदराबाद में ओवैसी ने जनसंपर्क अभियान चलाया। तेलंगाना में सट्टा अरुण बरस मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस और भाजपा की बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। 

प्रमुख खबरें

Amit Shah ने पंचकूला में वाजपेयी की कांस्य प्रतिमा का उद्घाटन किया, दिल्ली में खुलेंगी अटल कैंटीन

Delhi में छह अतिरिक्त वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन स्थापित किए जाएंगे: CM Rekha Gupta

Delhi: नरेला में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो वांछित अपराधी घायल

Chitradurga Bus Accident मामले की जांच कराई जाएगी: CM Siddaramaiah