भ्रष्टाचार की जांच कर रहे ASI ने की आत्महत्या, मृत IPS पूरन कुमार को बताया 'करप्ट'

By अभिनय आकाश | Oct 14, 2025

रोहतक में हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि कुमार ने खुद 7 अक्टूबर को आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने एक नोट छोड़ा था जिसमें 16 वरिष्ठ आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के नाम थे और आरोप लगाया था कि उनके उत्पीड़न के कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। रोहतक में साइबर सेल में तैनात सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) ने तीन पन्नों का एक सुसाइड नोट और एक वीडियो संदेश छोड़ा है, जिसमें उन्होंने पूरन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

इसे भी पढ़ें: IPS पूरन कुमार के परिवार से मिले राहुल गांधी, हरियाणा सरकार पर साधा निशाना, बोले- न्याय नहीं मिल रहा


एएसआई वाई पूरन कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जाँच कर रहे थे। अपने सुसाइड नोट में एएसआई ने कुमार को एक भ्रष्ट अधिकारी बताया और उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत होने का दावा किया।  उन्होंने आरोप लगाया कि कुमार ने गिरफ्तारी के डर से आत्महत्या कर ली और उन पर जातिवाद का फायदा उठाकर व्यवस्था को हाईजैक करने" का आरोप लगाया। एएसआई ने अपने नोट में लिखा मैं अपनी जान देकर जाँच की माँग कर रहा हूँ। इस भ्रष्ट परिवार को बख्शा नहीं जाना चाहिए।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत