Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के मैचों के दौरान पाकिस्तान में सिक्योरिटी टाइट, आर्मी से लेकर पाकिस्तानी रेंजर्स को जिम्मेदारी

By Kusum | Aug 26, 2023

एशिया कप का आगाज कुछ ही दिनों में होने वाला है। पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा। पाकिस्तान में होने वाले मैचों के लिए सिक्योरिटी टाइट की गई है। टूर्नामेंट के मैचों के दौरान पाकिस्तान की सेना और रेंजर्स की भी तैनाती होगी, इसकी मंजूरी शनिवार को मिल गई है। 


बता दें कि, इस बार पाकिस्तान एशिया कप का मेजबान है। लेकिन हाइब्रिड मॉडल के तहत 4 मैच  पाकिस्तान में खेले जाएंगे जबकि अन्य मैच श्रीलंका में होंगे। 


एशिया कप के दौरान सुरक्षा सनिश्चित करने के लिए पाकिस्तान सेना और पंजाब रेंजर्स की तैनाती को मंजूरी दे दी है। पाकिस्तानी मीडिया ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पंजाब की कार्यवाहक सरकार ने सेना और रेंजर्स की तैनाती का अनुरोध किया था और इस संबंध में एक सारांश आंतरिक मंत्रालय द्वारा भेजा गया था जिसे कैबिनेट ने सर्कुलेशन के माध्यम से मंजूरी दे दी। वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक सेना और पंजाब रेंजर्स को 27 अगस्त से 6 सितंबर तक तैनात किया जाएगा। 

प्रमुख खबरें

रुपये को संभालने मैदान में उतरा RBI, सात महीने में सबसे बड़ी मजबूती दर्ज

Indigo को मिली राहत, सीईओ पीटर एल्बर्स बोले– अब हालात कंट्रोल में

White House में ट्रंप की ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’, पूर्व राष्ट्रपतियों पर तंज से मचा विवाद

Delhi में BS-VI नियम सख्त, बिना PUC वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन