भुवनेश्वर में जुलाई में होगी एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 15, 2017

नयी दिल्ली। रांची के मेजबानी से हटने के बाद अब ओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर को जुलाई में होने वाली एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी सौंपी गयी है। ओड़िशा एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष जगमोहन पटनायक ने कहा कि राज्य सरकार प्रतियोगिता की मेजबानी के लिये जरूरी धनराशि आवंटित करने पर सहमत हो गयी है तथा भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने स्थल का दौरा करने के बाद मंजूरी दे दी है। भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में एक से चार जुलाई के बीच इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

पटनायक ने ओड़िशा से पीटीआई से कहा, ‘‘राज्य सरकार भुवनेश्वर में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के आयोजन और जरूरी धनराशि आवंटित करने पर सहमत हो गयी है, इसलिए अब तय हो गया है कि कलिंगा स्टेडियम में इस प्रतियोगिता का आयोजन होगा।''

प्रमुख खबरें

राष्ट्रीय चुनावों के लिए तैयार हो रहा है नेपाल, अंतरिम प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या कहा?

Gmail Tips: अपनी मन-मर्जी के समय पर भेजें ईमेल, इस धांसू फीचर का करें इस्तेमाल

नीतीश कुमार की सास का निधन, बेटे निशांत ने नानी मां को दी भावुक श्रद्धांजलि

Toshakhana-2 Case: मिस्टर एंड मिसेज इमरान को 17 साल की सजा, 1-1 करोड़ का जुर्माना