कोयला खनन कंपनी के वर्कशॉप पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 30, 2017

तिनसुकिया। अरुणाचल प्रदेश से सटे ऊपरी असम के तिनसुकिया जिले में एनएससीएन-आईम के संदिग्ध उग्रवादियों ने कोयला खनन कंपनी के वर्कशॉप पर गोलीबारी कर दी और गाड़ियों को आग लगा दी। पुलिस ने कहा कि मार्गरिटा थाने के तहत आने वाले लेडो स्थित वर्कशॉप परिसर में कल रात करीब नौ बजे 25 हथियारबंद व्यक्तियों का समूह घुस गया और परिसर में खड़े चार डंपर ट्रकों और एक पानी के टैंकर पर गोलीबारी की।

यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।तिनसुकिया के पुलिस अधीक्षक एम महंत ने घटना की पुष्टि की है। महंत ने कहा कि सूचना मिलने पर असम पुलिस, अर्द्धसैनिक बल के साथ मौके पर पहुंची और जांच जारी है। पुलिस ने कहा कि हमलावरों को पकड़ने के लिए खोज अभियान शुरू कर दिया है जो वर्कशॉप के पीछे पटकई पर्वतों की ओर भाग गए थे।

प्रमुख खबरें

रूसी सबमरीन पर यूक्रेन का बड़ा अटैक, भयंकर गुस्से में पुतिन!

National Herald Case: सोनिया-राहुल समेत कई लोगों को राहत, ED की चार्जशीट पर कोर्ट का संज्ञान लेने से इनकार

भारत के लिए नेपाल ने पलट दिया पूरा नियम, नोट बैन पर सरकार का बड़ा फैसला

Jordan किंग से मिलकर मोदी ने किया ऐसा ऐलान, झूम उठे 140 करोड़ भारतीय