असम अल्पसंख्यक विकास बोर्ड के चेयरमैन का दावा, प्रदेश में NRC असफल हो गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 29, 2020

प्रयागराज। असम अल्पसंख्यक विकास बोर्ड के चेयरमैन सैयद मुमिनुल अव्वल ने बुधवार को यहां कहा कि असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी)असफल हो गया है। साथ ही अव्वल ने यह भी कहा कि असम के लोगों ने जिस लक्ष्य को लेकर एनआरसी की मांग की थी, वह उद्देश्य विफल हो गया। उन्होंने कहा ‘‘हमने एनआरसी के सत्यापन के लिए केंद्र से आग्रह किया है।”

इसे भी पढ़ें: राजनाथ सिंह ने कहा- सीएए, एनआरसी पर विपक्ष लोगों को गुमराह कर रहा

यहां माघ मेले में स्वामी अधोक्षजानंद के शिविर में आए अव्वल ने पीटीआई भाषा से कहा ‘‘लोकसभा और असम विधानसभा में पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक तो एनआरसी से कम से कम 50 लाख अवैध बांग्लादेशियों का नाम कट जाना चाहिए था। एनआरसी से जो 19 लाख लोग बाहर हुए हैं उनमें 5 लाख हिंदू शरणार्थी हैं, साढ़े पांच लाख स्थानीय लोग हैं जिनका नाम तकनीकी खामियों की वजह से बाहर हो गया। इस तरह से 9 लाख बांग्लादेशी मुस्लिम बाहर हुए हैं.. बाकी 40 लाख लोग कहां गए ?’’

इसे भी पढ़ें: शाहीन बाग में कोई प्रदर्शनकारी मर क्यों नहीं रहा है?: दिलीप घोष

उन्होंने कहा कि पूर्व में केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने भी संसद में कहा था कि भारत में करीब दो करोड़ अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिये हैं जिसमें ज्यादातर असम और पश्चिम बंगाल में रह रहे है। अव्वल ने यह भी दावा किया कि असम में पीएफआई, यूडीएफ जैसे अंतरराष्ट्रीय मुस्लिम नेटवर्क ने एनआरसी को विफल कर दिया।

इसे भी देखें: NRC की अंतिम सूची जारी, बाहर हुए लोगों के पास यह है विकल्प

प्रमुख खबरें

महाराष्ट्र के अहमदनगर में बोले पीएम मोदी, आतंकी हमलों में पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रही कांग्रेस

BJP प्रवक्ता Shaina NC ने कहा- Maharashtra में इस बार ज्यादा सीटें जीतेगा NDA, फिर बनेगी मोदी सरकार

श्रीलंका ने Adani Green Energy के साथ बिजली खरीद समझौते को मंजूरी दी

Karnataka Sex Scandal Case: इंटरपोल ने प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस का जवाब दिया, 196 देशों को अलर्ट किया गया