रिश्वत के मामले में जलदाय विभाग का सहायक अभियंता गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 22, 2019

जयपुर। अजमेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो दल ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता और विभाग के एक सहायक को एक लाख रूपये की रिश्वत कथित तौर पर लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश शर्मा ने बताया कि जलदाय विभाग के सहायक अभियंता सुरेन्द्र कुमार ने विभाग के वरिष्ठ सहायक नवरतन सोलंकी के मार्फत परिवादी मंगलराम जाट एलएंडटी की पाइप लाइन को शिफ्ट करवाने के कार्य की एनओसी देने की एवज में एक लाख रूपये की मांग की थी।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन जल्द से जल्द समाप्त हो: मलिक

उन्होंने बताया कि आरोपी सहायक अभियंता सुरेन्द्र कुमार को परिवादी से वरिष्ठ सहायक नवरतन सोलंकी के मार्फत एक लाख रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कियागया है। शर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। 

इसे भी पढ़ें: अनिल अंबानी कांग्रेस और नेशनल हेराल्ड के खिलाफ अवमानना का मामला लेंगे वापस

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana