The Ashes से पैट कमिंस के बाहर होने की आशंका, स्टीव स्मिथ को मिल सकती है टीम की कमान

By Kusum | Oct 08, 2025

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम  को एशेज सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। दरअसल, कप्तान और दिग्गज तेज गेंदबाज पैट कमिंस पीठ की चोट से जूझ रहे हैं और इस कारण वह 21 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार कमिंस के पूरी टेस्ट सीरीज से बाह होने की आशंका है। इस कारण स्टीव स्मिथ इंग्लैंड के खिलाफ संभावित कार्यवाहक कप्तान बन सकते हैं। 

 

पैट कमिंस कैरेबियन दौरे के बाद से पीठ की तकलीफ से जूझ रहे हैं। हाल ही में कराए गए स्कैन में पता चला कि उनकी कमर की हड्डी पर मौजूद स्ट्रेस हॉट स्पॉट पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है। डॉक्टरों ने साफ कर दिया है कि इस समय वह गेंदबाजी करने के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं। 


वहीं के रिपोर्ट के मुताबिक, अगर पैट कमिंस पूरी सीरीज से बाहर रहते हैं तो स्टीव स्मिथ टीम की कमान संभाल सकते हैं। वहीं गेंदबाजी आक्रमण में स्कॉट बोलैंड को मौका मिल सकता है। उनके साथ मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन लगभग तय माने जा रहे हैं। 


पैट कमिंस का बाहर होना ऑस्ट्रेलिया की एशेज उम्मीदों को तगड़ा झटका है। ऑस्ट्रेलिया का 2018 से एशेज ट्रॉफी पर कब्जा है, लेकिन इस बार इंग्लैंड के खिलाफ चुनौती और कठिन मानी जा रही है। पिछले महीने पैट कमिंस ने कहा था कि वह कम से कम सीरीज से एक महीने या 6 हफ्ते पहले गेंदबाजी शुरू करना चाहेंगे। फिलहाल रनिंग और बॉलिंग से पूरी तरह से दूर हैं और धीरे-धीरे ठीक होने पर ध्यान दे रहे हैं। 

प्रमुख खबरें

कफ सिरप पर सरकार को अखिलेश की ललकार, विधानसभा में उठेगा ये मुद्दा: जानिए पूरा मामला

ट्रंप का अब तक का सबसे बड़ा ‘प्रहार’, 39 देशों के लोगों के लिए US में No Entry!

बेल्जियम की सुप्रीम कोर्ट से चोकसी की अपील खारिज, कहा-भारत में न्याय से इनकार का खतरा नहीं

Paush Amavasya 2025: इस साल की आखिरी अमावस्या कब है? जानें तिथि, महत्व और पूजा-विधि