दिल्ली में ऑटो बदमाश गिरोह एक्टिव, आधी रात को सवारी को लूटा और चाकू घोंपा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 22, 2019

नयी दिल्ली। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कालिंदी कुंज में एक ऑटो चालक और उसके दो साथियों ने कथित तौर पर एक व्यक्ति को छुरा मार दिया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। व्यक्ति की पहचान नोएडा के छलेरा गांव के एक निवासी अबरार आलम के रूप में की गई है। व्यक्ति को उस वक्त छुरा मार दिया गया जब उसने तीन लोगों द्वारा की जा रही छीना-झपटी का विरोध किया।

पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात को हुई। 

इसे भी पढ़ें: अलवर गैंगरेप के दोषी को हो फांसी, कांग्रेस सरकार के खिलाफ भी हो कार्यवाई: मायावती

आलम, शाहीन बाग में देर रात करीब एक बजे एक ऑटो में सवार हुआ। ऑटो में पहले से ही दो लोग सवार थे। जब ऑटो कालिंदी कुंज रेड लाइट पर पहुंचा तब इसके चालक ने कालिंदी कुंज घाट की ओर ऑटो मोड़ दिया और एक जगह पर वाहन रोक दिया। विक्रम सिंह (33) के रूप में पहचाने गए आरोपी ने आलम को मारना शुरू कर दिया जबकि अन्य आरोपी त्रिलोक चंद (27) ने एक चाकू निकाला और पीड़ित के पेट की ओर बढ़ा दिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों ने आलम को धमकी दी और उसे बटुआ और मोबाइल फोन सौंप देने को कहा। जब आलम ने इंकार किया चंद ने उसके बाएं हाथ पर चाकू मार दिया।

 

 इसे भी पढ़ें: गाजीपुर में गरजे पीएम मोदी, कहा- हुआ तो हुआ कहने वालों से जनता कहेगी ‘हवा हो जाओ’

अधिकारी ने बताया कि बचने के लिए पीड़ित ने ऑटो चालक से मदद की गुहार की। हालांकि, ऑटो चालक ने पीड़ित को धमकी दी और उसके दोनों हाथों को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि ऑटो चालक की पहचान अवलम (34) के रूप में हुई। उसने आलम से कहा कि अगर वह अपने कीमती सामान उन्हें सौंपने से इनकार करता है तो उसे मार दिया जाएगा। आरोपी ने पीड़ित के रुपये और मोबाइल फोन छीन लिये। अधिकारी ने बताया कि इस बीच, सायरन की आवाज सुन कर पीड़ित ने शोर मचा दिया, जिसके बाद कालिंदी कुंज में नजदीक से गुजर रही गश्त टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। उन्होंने देखा कि एक ऑटो रिक्शा सुनसान जगह पर खड़ा है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम को देख कर ऑटो चालक ने बच निकलने का प्रयास किया। उसने भागने का प्रयास किया लेकिन वह संतुलन खो बैठा और कालिंदी कुंज घाट के पास वाहन सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में ऑटो चालक को भी चोट लगी। ऑटो चालक और पीड़ित दोनों को एम्स ट्रामा सेन्टर ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के बयान पर एक मामला दर्ज किया गया है।

 

प्रमुख खबरें

Loksabha Election 2024| तीसरे चरण के लिए मतदान जारी, 12 राज्यों की इन सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगी जनता

MI vs SRH IPL 2024: सूर्या की आक्रामक शतकीय पारी से मुंबई ने सनराइजर्स को सात विकेट से हराया

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut