बाबर सभी प्रारूपों में नंबर एक बनने वाला पहला बल्लेबाज बन सकता है: दिनेश कार्तिक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 27, 2022

दुबई। भारत के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का मानना है कि बाबर आजम जल्द ही सभी प्रारूपों में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन सकते हैं और पाकिस्तान के कप्तान को अपनी बल्लेबाजी तकनीक में बदलाव का फायदा मिल रहा है। तीनों प्रारूपों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले बाबर अभी टी20 और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में नंबर एक बल्लेबाज हैं और कार्तिक को भरोसा है कि बाबर खेल के इतिहास में तीनों प्रारूप में शीर्ष पर काबिज होने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: CM योगी ने विपक्ष पर किया पलटवार, बोले- बीजेपी जीते तो ईवीएम में गड़बड़ी, यह कहना जनादेश का अपमान

कार्तिक ने ‘द आईसीसी रिव्यु’ पर कहा, ‘‘शत प्रतिशत हो सकता है (वह तीनों प्रारूप में नंबर एक रैंकिंग हासिल करने में सक्षम है)। वह (बाबर) स्तरीय खिलाड़ी है जो अपनी बल्लेबाजी के शीर्ष पर है और उसे आने वाले समय में कुछ टेस्ट मैच खेलने हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उसने खेल के तीनों प्रारूप में शानदार प्रदर्शन किया है और अलग अलग बल्लेबाजी क्रम में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहा है। मुझे लगता है कि उसमें क्षमता है।’’ अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक का मानना है कि बाबर ने हाल में अपनी बल्लेबाजी तकनीक में बदलाव किया है जिसका दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को फायदा मिला है।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों ने फिर बढ़ाई चिंता, स्थिति पर सरकार की पैनी नजर

उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं उसे बल्लेबाजी करते हुए देखता हूं तो दो चीजें मेरे दिमाग में आती है, संतुलन और वह जब गेंद को खेलता है तो वह जब बल्ले से टकराती है तो वह बिंदू।’’ कार्तिक ने कहा, ‘‘वह फ्रंट फुट पर खेले या बैक फुट पर, उसकी गेंद को स्ट्राइक करने की क्षमता शानदार है। वह गेंद को ऐसी जगह मारता है जहां सबसे ताकतवर शॉट लगता है और यह उसे विशेष खिलाड़ी बनाता है।’’ खेल के सबसे लंबे प्रारूप में बाबर दुनिया के पांचवें नंबर के बल्लेबाज हैं।

टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ समय में आस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन के अलावा ‘फैब फोर’ में शामिल भारत के विराट कोहली, इंग्लैंड के जो रूट, आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन का दबदबा रहा है। कार्तिक ने कहा, ‘‘हम काफी मजबूत ‘फैब फोर’ की बात कर रह हैं और बेशक वे अधिक समय से खेल रहे हैं लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं कि बाबर में इसे ‘फैब फाइव’ बनाने की क्षमता है।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान