महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों ने फिर बढ़ाई चिंता, स्थिति पर सरकार की पैनी नजर

corona test
ANI
अंकित सिंह । May 27 2022 3:23PM

खबर यह भी है कि बृहन्मुंबई नगर निगम चौथी लहर की आशंका को लेकर अपनी तैयारियों की शुरुआत भी कर चुका है। नगर निगम को इस बात की आशंका है कि सितंबर के महीने में इसका पीक आ सकता है। इसके अलावा मुंबई के सभी कोविड-19 अस्पतालों को भी अलर्ट पर रखा गया है।

महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोनावायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भी कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी है। यही कारण है कि महाराष्ट्र सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। कोरोना के मामलों में इजाफा को देखते हुए सरकार लगातार एक्सपर्ट की राय ले रही है। खबर यह भी है कि बृहन्मुंबई नगर निगम चौथी लहर की आशंका को लेकर अपनी तैयारियों की शुरुआत भी कर चुका है। नगर निगम को इस बात की आशंका है कि सितंबर के महीने में इसका पीक आ सकता है। इसके अलावा मुंबई के सभी कोविड-19 अस्पतालों को भी अलर्ट पर रखा गया है।

इसे भी पढ़ें: देश में कोविड-19 के 2,710 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 15,814 हुई

गुरुवार की बात करें तो महाराष्ट्र में कोरोना के 511 नये मामले सामने आये जो पांच मार्च के बाद सर्वाधिक है। प्रदेश में संक्रमण से एक मरीज की मौत हुयी है। स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन जारी कर कहा है कि नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 78,84,329 हो गयी है जबकि इससे मरने वालों की संख्या 1,47,858 पर पहुंच गयी है। बुधवार को प्रदेश में 470 नये मामले सामने आये थे जबकि इससे किसी की मौत नहीं हुयी थी। नये मामलों में मुंबई में 350 नये मामले सामने आये। पांच मार्च को संक्रमितों की संख्या 535 थी और उसके बाद से पिछले 24 घंटे की अवधि में सबसे अधिक है। इसमें कहा गया है कि प्रदेश में 2,361 मामले उपचराधीन हैं। 

इसे भी पढ़ें: जून में कोरोना के खतरे का अलर्ट! एक हफ्ते में 37 लाख नए केस, 9 हजार लोगों की हो चुकी मौत

देश में कोविड-19 के 2,710 नए मामले,

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,710 नए मामले सामने आने से देश में अब तक संक्रमित हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 4,31,47,530 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 15,814 पर पहुंच गई, जो एक दिन पहले 15,414 थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, 14 और संक्रमितों के दम तोड़ने से मृतक संख्या बढ़कर 5,24,539 हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.04 फीसदी है, जबकि संक्रमण से मुक्त होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 400 की वृद्धि दर्ज की गई है। मंत्रालय के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर 0.58 फीसदी, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.52 प्रतिशत है। वहीं, देश में अब तक 4,26,07,177 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं, जबकि कोविड-19 मृत्यु दर 1.22 फीसदी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़