बहामास ने हैती से आ रहे 112 प्रवासियों को समुद्र में पकड़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 23, 2016

नसाउ। बहामास के अधिकारियों ने हैती से आ रहे प्रवासियों के एक बड़े समूह को एक्स्यूमा द्वीप के समीप समुद्र में पकड़ने का दावा किया है। ‘द रॉयल बहामास डिफेन्स फोर्स’ ने कहा है कि सोमवार को मध्य बहामास में स्थित द्वीप के पांच मील दूर पश्चिमी हिस्से में गश्त कर रहे एक विमान ने एक प्रवासी नौका को देखा। उसे रोकने के लिए सेना की नौका भेजी गई।

 

सुरक्षा बल के एक बयान में बताया गया है कि 112 प्रवासियों को हिरासत में लिया गया और एक्स्यूमा लाया गया। अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए 112 प्रवासियों में से 95 पुरूष और 17 महिलाएं हैं। इन लोगों का स्वास्थ्य ठीक प्रतीत होता है। समझा जाता है कि इन लोगों को न्यू प्रोवाइडेन्स स्थित केंद्र में रखा जाएगा और फिर हैती वापस भेज दिया जाएगा।

 

प्रमुख खबरें

Asim Munir के घर में बैठकर किया अच्छे से शिकार, फिर चलते बने मोदी के भाई, पूरी दुनिया में पाकिस्तान की होने लगी थू-थू

फाइटर जेट, मिसाइल, बॉम्बर...अचानक युद्ध के लिए निकल पड़ा चीन, कहां भारी हमला होने वाला है?

चलो तुरंत वापस निकलो...बांग्लादेश के 8 गैस टैंकर भारत में रोके गए

Breaking News: Almora में यात्रियों की चीखें, खाई में गिरी बस, 7 जानें जाने की आशंका, CM Dhami की अपील, प्रशासन हरकत में