By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 12, 2026
बलरामपुर जिले की नगर कोतवाली पुलिस ने धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक ग्राम प्रधान को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विशाल पाण्डेय ने बताया कि पचपेड़वा थाना क्षेत्र के सिसवा ग्राम प्रधान आमिर का एक वीडियो तेजी से प्रसारित हो रहा है जिसमें वह हिन्दू त्योहारों एवं धर्म विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं।
एएसपी ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोगों द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई जिसके आधार पर ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में एक अन्य की तलाश की जा रही है।