भारत पर ऊंगली उठाना बांग्लादेश को पड़ा भारी, विदेश मंत्रालय ने जुबान पर जड़ा ताला

By अभिनय आकाश | Dec 15, 2025

भारत से पंगा लेने वाले डांट खाने वाले देशों की लिस्ट में अभी तक पाकिस्तान एक नंबर पर थालेकिन जब से बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की सरकार आई है तब से बांग्लादेश भारत विरोधी बयानों में नंबर एक पर पहुंच गया है और एक बार फिर से भारत ने बांग्लादेश को छठी का दूध याद दिला दिया है और बता दिया है कि यह नया भारत कभी भी किसी को तमीज में लाना जानता हैयह बात हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि भारत ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के उस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है जिसमें बांग्लादेश ने कहा था कि नई दिल्ली पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपने समर्थकों को भड़काऊ बयान देने और पड़ोसी देश में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के लिए उकसा रही हैं।

इसे भी पढ़ें: विजय दिवस की पूर्व संध्या पर जनसंचार विभाग के प्रायोगिक पत्र ‘पहल’ के बांग्लादेश विशेषांक का लोकार्पण

भारत ने कहा कि उसने कभी भी अपनी मिट्टी का इस्तेमाल बांग्लादेश के हितों के खिलाफ गतिविधियों के लिए नहीं होने दिया है। भारत ने बांग्लादेश को याद दिलाया कि कानून व्यवस्था उनकी जिम्मेदारी है। यह प्रतिक्रिया बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय द्वारा ढाका में भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किए जाने के कुछ घंटों बाद आई।

इसे भी पढ़ें: Sudan में आतंकी हमले में Bangladesh के छह शांति सैनिक मारे गए

ढाका की ओर से जारी बयान के अनुसार, बांग्लादेश ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत की मिट्टी से दिए गए कथित भड़काऊ बयानों पर चिंता जताई थी और भारत में रह रहे अवामी लीग के कुछ सदस्यों की गतिविधियों का भी जिक्र किया था। विदेश मंत्रालय ने कहा कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के आरोपों को भारत सिरे से खारिज करता है।

इसे भी पढ़ें: बंगाल में बाबरी मस्जिद की मांग बांग्लादेश बनाने की साजिश, दिलीप घोष का दावा

मंत्रालय ने दोहराया कि भारत हमेशा बांग्लादेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, समावेशी और विश्वसनीय चुनावों के पक्ष में रहा है। भारत ने उम्मीद जताई कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखते हुए 12 फरवरी को होने वाले संसदीय चुनाव शांतिपूर्वक कराएगी। अवामी लीग ने इन चुनावों को खारिज करते हुए कहा है कि अंतरिम सरकार निष्पक्ष माहौल सुनिश्चित नहीं कर सकती। शेख हसीना अगस्त 5 से भारत में रह रही है

प्रमुख खबरें

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची

IPL 2026 Mini Auction: केकेआर सबसे बड़ी पर्स के साथ मैदान में, कैमरन ग्रीन पर रहेंगी निगाहें

Adelaide Test से पहले इंग्लैंड की प्लेइंग XI घोषित, जोश टंग की रेड-बॉल में वापसी

India vs South Africa तीसरा T20I: बुमराह बाहर, कुलदीप-वरुण की जोड़ी से उम्मीदें