बांग्लादेश में प्रतिभाओं की कमी, मुर्तजा की जगह लेने के लिये अच्छे गेंदबाज नहीं: रोड्स

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 03, 2019

बर्मिंघम। बांग्लादेश के मुख्य कोच स्टीव रोड्स ने देश में क्रिकेट प्रतिभाओं की कमी स्वीकार की और कहा कि कप्तान मशरफी मुर्तजा की जगह लेने के लिये कोई दिखायी नहीं देता। बांग्लादेश के 35 साल के कप्तान ने हाल में संसद का सदस्य बनने के लिए आम चुनाव जीता। विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्होंने बांग्लादेश के लिए खेलना जारी रखने की इच्छा व्यक्त की है। मुर्तजा को 2009 में कप्तान बनाया गया था।

इसे भी पढ़ें: विराट कोहली ने रोहित को सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी करार दिया

यह पूछने पर कि क्या मुर्तजा की मौजूदगी से युवा प्रभावशाली तेज गेंदबाज टीम में जगह नहीं बना पा रहे। रोड्स ने स्वीकार किया कि बांग्लादेश में प्रतिभाओं की कमी है। उन्होंने कहा कि हमारे पास अच्छा गेंदबाज तो होना चाहिए जो वास्तव में मैश (मुर्तजा) की जगह लेने के काबिल हो। हर कोई इस बात को भूल जाता है। हमारे पास लंबी कद काठी और तेजी वाले इतने गेंदबाज नहीं हैं। हम टेस्ट मैचों में इसे लाने की कोशिश कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: विश्व कप में चौथा शतक लगाकर रोहित ने की संगकारा की बराबरी

उन्होंने कहा कि जैसे ही हमें अच्छे तेज गेंदबाज मिलते हैं और जैसे ही वे अच्छा करना शुरू कर रहे हैं तो हम उन्हें टीम में लाना शुरू कर देंगे। हालांकि यह बात भी छिपी नहीं है कि देश का पसंदीदा कप्तान अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से काफी कमतर था और रोड्स को लगता है कि मुर्तजा इस बात को स्वीकार करने वाला पहला व्यक्ति होगा।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज