बांग्लादेश ने अम्फान चक्रवात की दस्तक के मद्देनजर संवेदनशील इलाकों से लोगों को निकालने का आदेश दिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 20, 2020

ढाका। बांग्लादेश ने मंगलवार को अम्फान चक्रवात की दस्तक के मद्देनजर संवेदनशील इलाकों में रह रहे लोगों को रातोंरात सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने आदेश दिया है। बीते दो दशक में इस क्षेत्र में आया यह पहला विकराल चक्रवात है। यह बांग्लादेश के समुद्र तट से टकराएगा। बांग्लादेश का मौसम विभाग इसे लेकर उच्चतम स्तर के खतरे की चेतावनी जारी करने पर विचार कर रहा है। देश के आपदा प्रबंधन मंत्रालय ने सोमवार को 20 लाख लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा था। उनके लिये 12,078 चक्रवात आश्रय शिविर केन्द्र बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें: ‘अम्फान’ स जुडे राहत अभियानों में शामिल हों भाजपा कार्यकर्ता: जेपी नड्डा

हालांकि अधिकारियों ने कहा कि बुधवार को लोगों को सुरक्षित जगह ले जा पाना मुश्किल होगा क्योंकि खतरनाक तूफान तट के करीब आ रहा है। बांग्लादेश के आपदा प्रबंधन एवं राहत राज्य मंत्री इनाम-उर-रहमान ने यहां अपने कार्यालय में बुलाई गई आपात समाचार ब्रीफिंग में कहा, स्थानीय अधिकारियों को आज मध्यरात्रि तक सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिये कहा गया है। रहमान ने कहा, मौसम विभाग आज रातभर हालात पर नजर रखने के बाद सुबह छह बजे बहुत बड़े खतरे की चेतावनी जारी कर सकता है...लिहाजा हमारा लक्ष्य सभी संवेदनशील इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना है।

प्रमुख खबरें

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी का निधन, कैंसर से थे पीड़ित

Fashion Tips: वर्किंग डे के लिए शानदार हैं अनुष्का सेन के ये आउटफिट्स, कंफर्ट के साथ मिलेगा स्टाइलिश लुक

PoK में हड़ताल के चौथे दिन भी स्थिति तनावपूर्ण, Prime Minister ने 23 अरब रुपये का अनुदान आवंटित किया

Kerala तट पर एक जहाज और मछुआरों की नौका में टक्कर, दो लोगों की मौत