बैंक आफ बड़ौदा ने एमसीएलआर दर 0.05 प्रतिशत बढ़ाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 05, 2018

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक आफ बड़ौदा (बॉब) ने विभिन्न परिपक्वता अवधि की कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर (एमसीएलआर) में 0.05 प्रतिशत की वृद्धि की है। एक दिन पहले भारतीय स्टेट बैंक ने दरों में बढ़ोतरी की थी।

बॉब ने बयान में कहा कि सभी परिपक्वता अवधि की एमसीएलआर में 0.05 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। यह वृद्धि सात सितंबर से लागू होगी। एक साल की एमसीएलआर को 8.50 से बढ़ाकर 8.55 प्रतिशत किया गया है। छह और तीन महीने की एमसीएलआर पर अब ऋण दर क्रमश: 8.40 और 8.20 प्रतिशत होगी।

एक दिन एमसीएलआर को बढ़ाकर 8.05 प्रतिशत तथा एक महीने की एमसीएलआर को 8.10 प्रतिशत किया गया है। पिछले सप्ताह एसबीआई ने तीन साल की परिपक्वता अवधि की सभी ऋण दरों में 0.20 प्रतिशत की वृद्धि की थी।

इसी तरह निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने एक साल की एमसीएलआर को 0.15 प्रतिशत बढ़ाकर 8.55 प्रतिशत किया था। एमसीएलआर में वृद्धि से आवास, वाहन तथा अन्य कर्ज महंगे होते हैं। बंबई शेयर बाजार में बैंक आफ बड़ौदा का शेयर बुधवार को 0.62 प्रतिशत घटकर 144.45 रुपये पर बंद हुआ। 

प्रमुख खबरें

Karnataka | सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा का पोता Prajwal Revanna? सीएम सिद्धरमैया ने दिए जांच के आदेश, विरोध प्रदर्शन भी जारी

Putin ने शायद रूसी विपक्षी नेता Navalny की मौत का आदेश नहीं दिया था: अमेरिकी अधिकारी

Air Force ने गंभीर रूप से बीमार दो मरीजों को हवाई मार्ग के जरिए लेह से चंडीगढ़ पहुंचाया

UP: अमेठी में दो बाइक की टक्कर में भाई-बहन की मौत, तीन अन्य घायल