बवाना आग: मरे लोगों के परिवारों से मिल उपराज्यपाल अनिल बैजल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 21, 2018

नयी दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने राजधानी दिल्ली के बवाना स्थित एक कारखाने में लगी आग में मारे गए लोगों के परिजनों से रोहिणी स्थित बी आर अंबेडकर अस्पताल में मुलाकात की। 

बैजल के साथ दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी थे। जैन ने कहा कि पोस्टमार्टम उन्हीं शवों का कराया गया जिनकी पहचान हो चुकी है। जैन ने कहा, ‘‘हमने मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है। लोगों ने हमें पटाखों के रैपर दिखाये, मुझे नहीं लगता कि दिल्ली में किसी के पास पटाखा बनाने का लाइसेंस है।’’ उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर मामला है।

 

उन्होंने कहा कि इससे फर्क नहीं पड़ता कि दोषी एक निजी कंपनी का मालिक है या एक सरकारी अधिकारी, कार्रवाई की जाएगी। आग बाहरी दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में दो मंजिला पटाखा भंडारण इकाई इमारत के भूतल से शुरू हुई। शनिवार को हुए इस हादसे में 17 व्यक्तियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। 

 

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh: नाबालिग सौतेली बेटी से दुष्कर्म के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Gautam Buddha Nagar में धारा 163 लागू, नव वर्ष पर सुरक्षा के मद्देनजर तैनात होगा भारी पुलिस बल

Germany के एक बैंक में लाखों यूरो की संपत्ति की चोरी

Delhi Airport पर एक यात्री की जींस के अंदर छिपाकर रखा गया लगभग 200 ग्राम सोना जब्त