केरल के पूर्व क्रिकेटर सीके भास्करन का निधन, BCCI ने जताया शोक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 23, 2020

नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने केरल के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर सीके भास्करन नायर के निधन पर शोक जताया है। नायर तत्कालीन सीलोन के खिलाफ अनौपचारिक प्रथम श्रेणी मैच में खेले थे। बोर्ड ने शोक संदेश में कहा, ‘‘बीसीसीआई डॉ. सीके भास्करन नायर के निधन पर शोक जताता है। इस 79 वर्षीय पूर्ण खिलाड़ी का अमेरिका के ह्यूस्टन में 21 नवंबर 2020 को निधन हो गया।’’ पूर्व रणजी ट्रॉफी क्रिकेटर नायर का जन्म केरल के थलासेरी में 1941 में हुआ।

इसे भी पढ़ें: मेदवेदेव ने वर्ल्ड नंबर 3 डोमीनिक थीम को हरा पहली बार जीता एटीपी फाइनल्स खिताब

उन्होंने 1957 से 1969 तक 12 साल लंबे अपने करियर के दौरान 42 प्रथम श्रेणी मैचों में 106 विकेट चटकाए। उन्होंने पारी में पांच बार पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए। उन्होंने 580 रन भी बनाए और इस दौरान नाबाद 76 रन उनका शीर्ष स्कोर रहा। वह मंसूर अली खान पटौदी की अगुआई वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे जिसने 1965 में सीलोन (अब श्रीलंका) के खिलाफ खेली थी। दायें हाथ के तेज गेंदबाज नायर ने उस मैच में 18 ओवर में 51 रन देकर दो विकेट चटकाए थे।

प्रमुख खबरें

Shakarkandi Chips: बच्चों को खिलाएं हेल्दी क्रिस्पी शकरकंद के चिप्स, बार-बार मांगेंगे, जानें बनाने का तरीका और इसके फायदे

UP Anganwadi Vacancy 2025: 12वीं पास महिलाओं को सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, यूपी आंगनबाड़ी भर्ती हुई शुरू

IPL 2026 Auction: कैमरून ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी तो वेंकटेश अय्यर को इस टीम ने खरीदा

Tamilnadu Elections के लिए BJP ने बिछाई गजब की चौसर, अनुभवी मोहरों को मैदान में उतार कर विरोधियों की मुश्किलें भी बढ़ाईं