MP उपचुनाव से पहले राजनैतिक दलों ने बनाई अपनी-अपनी रणनीति

By सुयश भट्ट | Oct 08, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर दोनों ही पार्टियों ने अपनी कमर कस ली जाए। जैसे जैसे तिथि नजदीक आ रही है वैसे वैसे सभी राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को अपने-अपने तरीके से रिझाने में जुट गई है। प्रत्याशी और पार्टियां वोटरों पर डोरे डालने के लिए सभी हथकंदे अपना रही हैं।

इसे भी पढ़ें:MP उपचुनाव के बीजेपी प्रत्याशी आज भरेंगे अपना नामांकन, CM और प्रदेश अध्यक्ष रहेंगे मौजूद 

आपको बता दें कि बीजेपी कार्यकर्ता नवरात्रि में घर-घर जाकर कन्यापूजन करेंगे। इसके साथ ही लोगों से वोट देने की अपील करेंगे। वहीं कांग्रेस महंगाई का मुद्दा लेकर प्रचार करेगी। कांग्रेस के प्रत्याशी घर-घर जाकर महंगाई के प्रति लोगों को जागरुक करेगी। इसके साथ ही कांग्रेस और बीजेपी शासनकाल के महंगाई का ब्योरा लोगों को देगी।

इसे भी पढ़ें:भिंड के जिला अस्पताल में भीड़े अटेंडर और नर्स, मारपीट का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल 

वहीं बताया जा रहा है कि बीजेपी मंडल, बूथ, ग्राम स्तर पर सम्मेलन भी करेगी। वहीं कांग्रेस डोर टू डोर के साथ नुक्कड़ नाटकों का सहारा लेगी। अब देखना ये होगा कि जनता किसके प्रचार से प्रभावित होकर वोट करेगी।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress