भिंड के जिला अस्पताल में भीड़े अटेंडर और नर्स, मारपीट का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

 Bhind jila hospital
सुयश भट्ट । Oct 7 2021 5:32PM

विवाद बढ़ने के दौरान ही गुसाई नर्स ने अपनी चप्पल से अटेंडर फौजी को मारना शुरू कर दिया। वही अटेंडर ने भी नर्स का गला दबाने की कोशिश की आपस मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर दोनों को अलग किया।

भोपाल। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक सरकारी अस्पताल में मरीज के अटेंडर और ड्यूटी पर एक नर्स के बीच झूमझटकी और मारपीट की एक खबर सामने आई है। घटना के बाद गुरुवार को अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ़ कार्रवाई की माँग को लेकर धरने पर बैठ गया। हालांकि कोतवाली में दोनो पक्षों के बीच समझौता होने से मामला खत्म हुआ।

इसे भी पढ़ें:MP में होने वाले उपचुनाव से पहले बीजेपी ने जारी किया चुनावी कैलेंडर, मंत्री ने दी जानकारी 

जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार देर रात की है जहां जितेंद्र नाम का शख़्स ने अपने परिजन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां पुरुष मेडिकल वार्ड में उसका इलाज चल रहा था।  इस दौरान ड्यूटी पर आशा पानसे मौजूद थीं। मरीज को हो रही तकलीफ़ को देखते हुए अटेंडर ने नर्स को दावा देने के लिए बोला जिस पर आशा नर्स ने मरीज़ को बोतल लगा दी।

लेकिन अटेंडर जितेंद्र अपने आप को फ़ौजी बताते हुए बार बार दावा देने की बात पर अड़ गया। इसी दौरान नर्स अपने फोन से किसी से बात कर रही थी। तभी पीछे से आए अटेंडर ने नर्स का मोबाइल फ़ोन छुड़ा कर ज़मीन पर पटक दिया और उसने थप्पड़ मार दिया। अचानक इस तरह परिस्थिति बनने से दोनो के बीच हंगामा और झूमझटकी शुरू हो गयी।

इसे भी पढ़ें:PM मोदी ने किया ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण, मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री रहे शामिल 

वहीं विवाद बढ़ने के दौरान ही गुसाई नर्स ने अपनी चप्पल से अटेंडर फौजी को मारना शुरू कर दिया। वही अटेंडर ने भी नर्स का गला दबाने की कोशिश की आपस मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर दोनों को अलग किया। इस दौरान मौके पर रही मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

इस घटना की जानकारी लगने के बाद आज भिंड जिला अस्पताल का पूरा नर्सिंग स्टाफ कामबंद हड़ताल पर बैठ गया। वही सिविल सर्जन डॉ अनिल गोयल ने बताया की उन्हें भी घटना की जानकारी सुबह अस्पताल पहुँचने पर लगी। जिस पर वे और अन्य डाक्टर्स और अधिकारी नर्स को लेकर उसके साथ कोतवाली थाने भी गए थे। हालांकि उन्होंने बताया कि अस्पताल में मरीज़ों को हो रही परेशानी की सूचना मिलने पर वे अस्पताल वापिस आ गए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़