बेंगलुरू एफसी ने एएफसी कप नाकआउट के लिये क्वालीफाई किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 17, 2018

ढाका। बेंगलुरू एफसी ने अबाहानी ढाका पर 4-0 की जीत और ऐजल एफसी से मिली मदद से एएफसी कप के अंतर-क्षेत्रीय सेमीफाइनल के लिये क्वालीफिकेशन स्थान सुनिश्चित किया। डेनियल सेगोविया (13वें मिनट), नीशू कुमार (16वें और 58वें मिनट) और सुनील छेत्री (60वें मिनट) ने बेंगलुरू के लिये गोल दागे, जिससे टीम ने शानदार जीत से टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश किया। बेंगलुरू को क्वालीफाई करने के लिये जीत की और साथ ही दरकार थी कि ऐजल एफसी मालदीव के न्यू रेडिएंट क्लब को मात दी। बेंगलुरू की जीत के कुछ क्षण बाद ही ऐजल ने न्यू रेडिएंट को 2-1 से शिकस्त दी। बेंगलुरू एफसी के ग्रुप ई में 15 अंक जबकि न्यू रेडिएंट के 12 अंक हैं। अबाहानी और ऐजल के चार-चार अंक हैं।

 

छेत्री की अगुवाई में ब्लूज की टीम ने मैच पर दबदबा बनाया हुआ था, उसने सेगोविया और नीशू के गोल से हाफ टाइम तक 2-0 से बढ़त बना ली थी। क्वालीफिकेशन स्थान दाव पर लगा था जिससे बेंगलुरू पर दबाव बना हुआ था लेकिन छेत्री की मदद से टीम अपने अभियान में सफल रही जिन्होंने तीन गोल करने में मदद की। ढाका के पिछले दौरे पर बीएफसी को पिछले साल एएफसी कप अभियान के ग्रुप चरण में बांग्लादेशी टीम से 0-2 से हार मिली थी। क्षेत्रीय सेमीफाइनल 21 अगस्त से शुरू होंगे।

प्रमुख खबरें

सलमान खान के घर फायरिंग मामला: मुंबई क्राइम ब्रांच ने पांचवें आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया

वीडियों देखें- Karan Johar, Sidharth Malhotra और Ranbir Kapoor सहित इन सितारों ने फैंस से किया लोकसभा चुनाव में मतदान करने का आग्रह

सलमान खान के घर के बाहर गोली चलाने के मामले में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

बिहार की पांच लोकसभा सीट पर अपराह्न एक बजे तक 36.69 प्रतिशत मतदान