बेंगलूरु-कोच्चि वंदे भारत एक्सप्रेस की समय सारणी घोषित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 01, 2025

रेल मंत्रालय ने नयी बेंगलूरु-कोच्चि वंदे भारत एक्सप्रेस की समय सारणी घोषित कर दी गई है। जिसका परिचालन जल्द ही शुरू होने वाला है। शुक्रवार को रेलवे बोर्ड द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, ट्रेन संख्या 26651 केएसआर बेंगलूरु–एर्नाकुलम जंक्शन वंदे भारत एक्सप्रेस, बेंगलूरु से सुबह 5.10 बजे रवाना होगी और अपराह्न 1.50 बजे एर्नाकुलम जंक्शन पहुंचेगी।

वापसी सेवा में 26652 एर्नाकुलम जंक्शन–केएसआर बेंगलूरु, एर्नाकुलम से अपराह्न 2.20 बजे प्रस्थान करेगी और रात 11 बजे बेंगलूरु पहुंचेगी। यह ट्रेन कृष्णराजपुरम, सेलम, इरोड, तिरुप्पुर, कोयंबटूर,पलक्कड़, और त्रिशूर पर रूकेगी।

मंत्रालय ने दक्षिणी रेलवे और दक्षिण पश्चिमी रेलवे ज़ोन को यह सेवा जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश दिया है। यह तिरुवनंतपुरम-कासरगोड और तिरुवनंतपुरम-मंगलूरु मार्गों के बाद केरल में तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवा होगी।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई