चलो एक बार फिर सुनते है प्रभास की फिल्म बाहूबली के फेमस डायलॉग

By रेनू तिवारी | Oct 23, 2018

लाखों दिलों पर राज करने वाले साऊथ इंडियन फिल्मों के एक्टर प्रभास को फिल्म बाहुबली से एक नई पहचान मिली। बाहुबली के किरदार ने मानों प्रभास की पर्सनेलटी को ही बदल कर रख दिया। बड़े से लेकर बच्चे तक बाहुबली के फैन हो गये। आज प्रभास का जन्मदिन है इस मौके पर एक बार फिर दोहराते है फिल्म बाहुबली  की यादों को। आइये जानते है फिल्म बाहुबली के उन जबरदस्त डायलॉग्स को जिनको हर जुबां पर छा गये थे- 


'अमरेंद्र बाहुबली यानि के मैं, माहेश्मती की असंख्य प्रजा, धन, मान और प्राण की रक्षा करूंगा। और इसके लिए अगर अपने प्राणों की आहूति भी देनी पड़े तो पीछे नहीं हटूंगा। राजमाता शिवगामी को साक्षी मानकर मैं यह शपथ लेता हूं।'


'औरत पर हाथ डालने वाले की उँगलियाँ नहीं काटते, काटते हैं तो गला' 

 


'सिंघासन के लिये अपने वचन तोड़ दूँ तो आपकी परवरिश का अपमान होगा माँ'

 


'देवसेना को किसी ने हाथ लगाया तो समझो बाहुबली की तलवार को हाथ लगाया '

 


'एक राजा का धर्म सिर्फ शत्रु को मारना ही नहीं होता प्रजाओं बचाना भी होता है'

 


'जो प्राण देता है वो भगवान है जो प्राण की रक्षा करता है वो वैद्य और प्राण बचाने वाला छत्रिय'

 


जब तक तुम मेरे साथ हो मुझे मारने वाला पैदा नहीं हुआ मामा 

 

 

प्रमुख खबरें

गरीबों के काम का अधिकार छीना! CWC की बैठक में Kharge बोले- MGNREGA पर मोदी सरकार के खिलाफ लड़ेंगे

जब बड़े-बड़े स्टार्स ने ठुकराई मूवी; तब 1 रुपये में सलमान खान ने की थी फिल्म , जानिए क्या था वो रोल!

किस बात पर इतना भड़क गए जिनपिंग? अमेरिका की 20 रक्षा कंपनियों पर ठोक दिया बैन

Mumbai Mayor लड़ाई में खान-पठान-बुर्का से गरमाई राजनीति, ओवैसी की पार्टी से भिड़ गए संजय राउत