भीम एप ने 1.7 करोड़ डाउनलोड का आंकड़ा पार किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 21, 2017

स्वदेशी डिजिटल भुगतान एप भीम ने अभी तक 1.7 करोड़ डालनलोड का आंकड़ा पार कर लिया है। सरकार ने पिछले साल दिसंबर में तेज और सुरक्षित नकदीरहित भुगतान के मकसद से इस एप को पेश किया था। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कान्त ने आज यह जानकारी दी।

 

कान्त ने यहां मीडिया से कहा कि अभी तक भीम एप के 1.7 करोड़ डाउनलोड हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि शुरुआत में इस एप में कुछ दिक्कतें आईं, लेकिन अब तकनीकी गड़बड़ी के मामले काफी कम हो चुके हैं। भारत इंटरफेस फॉर मनी (भीम) को इसी महीने आईओएस प्लेटफार्म पर पेश किया गया है। यह एप पहले से अधिक लोकप्रिय एंड्रायड प्लेटफार्म पर है। नीति आयोग के सीईओ ने कहा कि यूएसएसडी पर लेनदेन में नवंबर-जनवरी के दौरान 45 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। यह मोबाइल शॉर्ट कोड संदेश होता है जो मुख्य रूप से फीचर फोन पर बैंकिंग सेवाओं के लिए इस्तेमाल किया जाता है। कान्त ने बताया कि नोटबंदी से पहले देश में 8 लाख पीओएस मशीनें थीं जिनकी संख्या अब 28 लाख पर पहुंच गई है।

 

प्रमुख खबरें

Meerut में बच्ची से दुष्कर्म के लिए व्यक्ति को 10 साल की सजा

पासपोर्ट प्राधिकरण नवीनीकरण के लिए यात्रा कार्यक्रम नहीं मांग सकता : Supreme Court

Banda में अज्ञात हमलावरों ने किसान को गोली मारी, हालत नाजुक

Delhi High Court ने Mahua Moitra के खिलाफ लोकपाल के आदेश को रद्द किया