Amarnath Yatra के साथ बहुत गहरा संबंध है Nowdal Shrine का, भव्य मंदिर और यात्री भवन का निर्माण शुरू

By नीरज कुमार दुबे | May 16, 2023

कश्मीर में आजकल प्राचीन मंदिरों के जीर्णोद्धार अथवा उनके पुनर्निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। खास बात यह है कि इस काम में कश्मीरी मुस्लिमों का भी बढ़-चढ़कर सहयोग मिल रहा है। इसी कड़ी में पुलवामा जिले के नवदल गांव में 30 सालों के इंतजार के बाद पौराणिक शिव मंदिर की चारदीवारी और यात्री निवास के निर्माण का काम शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि इस निर्माण कार्य में आसपास के 11 गांवों के लोगों की ओर से सहयोग किया जा रहा है।


हाल ही में नवदल त्राल समिति की ओर से भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कश्मीरी पंडितों के साथ ही स्थानीय लोगों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया। बताया जा रहा है कि पाटली गंगा के नाम से भी जाने जाने वाले इस पवित्र मंदिर में नवदल भवन का निर्माण भी कराया जायेगा। हम आपको बता दें कि मान्यता है कि इस प्राचीन मंदिर में सफेद शिवलिंग के रूप में भगवान भोलेनाथ विराजमान हैं। बताया जा रहा है कि त्राल प्रशासन द्वारा अमरनाथ यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं के लिए इस तीर्थ स्थल पर सभी व्यवस्थाएं की जाएंगी। दरअसल इस शिव मंदिर की गाथा अमरनाथ यात्रा से भी जुड़ी हुई है और माना जाता है कि अमरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद वहां से जो छड़ी चलती है उसके साथ जब तक यहां आकर विसर्जन नहीं किया जाता तब तक अमरनाथ यात्रा संपन्न नहीं होती।

इसे भी पढ़ें: Srinagar City का हो गया कायाकल्प, G-20 बैठक से पहले चमचमा रही हैं सड़कें, बाजार और Dal Lake

इसलिए मंदिर और श्राइन प्रबंधक समिति त्राल अवंतीपोरा के अध्यक्ष डॉ. रमेश भट ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से अपील की है कि वह इस तीर्थस्थल को भारतीय तीर्थ पर्यटन के मानचित्र पर लाएं और इस पवित्र तीर्थस्थल की प्राचीन महिमा का प्रचार किया जाये और यहां मौजूदा नौ झरनों को ठीक कराने में सहयोग किया जाये। बहरहाल, प्रभासाक्षी संवाददाता ने इस मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया और प्रोजेक्ट मैनेजर दीपक राजदान से बात कर इस परियोजना की जानकारी ली। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि इस काम में यदि सरकार भी सहयोग करे तो निर्माण कार्य और तेजी से पूरा हो सकता है।

प्रमुख खबरें

भारत की महिला टीम का दबदबा बरकरार, श्रीलंका को दूसरे टी20 में भी आसानी से हराया

अरावली में कोई माइनिंग लीज नहीं दी जाएगी, विवाद के बीच केंद्र का स्पष्टीकरण, संरक्षित क्षेत्र का किया जाएगा विस्तार

अमेरिका में क्रैश हुआ नेवी का प्लेन, 5 की मौत, मचा भयंकर बवाल

उन्नाव रेप पीड़िता की सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात, बोलीं- न्याय के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी मिलना चाहती हूं