भूपेंद्र यादव ने महिला पत्रकार के साथ कथित दुर्व्यवहार का मुद्दा राज्यसभा में उठाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 17, 2019

नयी दिल्ली। भाजपा के एक सदस्य ने राज्यसभा में बुधवार को एक निजी टीवी चैनल की महिला पत्रकार के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किए जाने का मुद्दा उठाते हुए सभापति से अनुरोध किया कि अगर कोई सदस्य मीडिया की आवाज को दबा रहा है तो इस स्थिति में मामले को सदन की आचार समिति के पास भेजा जाए। शून्यकाल में व्यवस्था के प्रश्न के जरिये यह मुद्दा उठाते हुए भाजपा के भूपेंद्र यादव ने कहा ‘‘हम किसी निजी संस्थान में हस्तक्षेप नहीं करना चाहते, लेकिन अगर किसी महिला के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है, कर्मचारियों को भुगतान नहीं किया जाता है तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा करना सांसदों की जिम्मेदारी बनती है।’’

इसे भी पढ़ें: सपा सांसद ने रास में उठाया गायों की मौत का मुद्दा, कहा- आए दिन मवेशियों की मौत की खबरें आती हैं

उन्होंने कहा कि अगर कोई सदस्य मीडिया की आवाज को दबा रहा है तो इस स्थिति में सभापति के पास मामले को सदन की आचार समिति के पास भेजे का अधिकार होता है। यादव ने किसी का भी नाम लिए बिना कहा कि मीडिया कर्मियों के अधिकारों की रक्षा के लिए मामले को आचार समिति के पास भेजा जाना चाहिए। इससे पहले, भाजपा के ही राजीव चंद्रशेखर ने यह मुद्दा उठाना चाहा जिस पर कांग्रेस के सदस्यों ने यह कहते हुए आपत्ति जताई कि यह ‘‘हितों के टकराव’’ वाली बात है। इस पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने राजीव चंद्रशेखर से उसी विषय पर केंद्रित रहने को कहा जिसके लिए उन्होंने शून्यकाल के तहत नोटिस दिया था। 

प्रमुख खबरें

Nijjar हत्या मामले में भारतीयों की गिरफ्तारी के बाद PM Trudeau ने दी पहली प्रतिक्रिया, कहा कानून के शासन वाला देश है कनाडा

Skin Care: स्किन पिग्मेंटेशन को दूर करने के लिए इन तीन तरीकों से इस्तेमाल करें आलू

Hardeep Singh Nijjar हत्याकांड में 3 तीन भारतीयों की गिरफ्तार पर S Jaishankar ने दी की प्रतिक्रिया, Canada को लेकर कही ये बात

Idli For Breakfast: नाश्ते को बनाना है टेस्टी और हेल्दी तो सर्व करें ये अलग-अलग तरह की इडली