By Renu Tiwari | Sep 30, 2025
भूटान स्थित खोरलोछू हाइड्रो पावर लिमिटेड ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) के साथ 4,829 करोड़ रुपये के ऋण के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। खोरलोछू हाइड्रो पावर लिमिटेड (केएचपीएल), ड्रुक ग्रीन पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (डीजीपीसी) टाटा पावर कंपनी लिमिटेड का संयुक्त उद्यम है।
इसमें डीजीपीसी की 60 प्रतिशत और टाटा पावर की 40 प्रतिशत हिस्सेदारी है। संयुक्त उद्यम भूटान में 600 मेगावाट की खोरलोछू जलविद्युत परियोजना का विकास कर रहा है। वित्तपोषण शुल्क सहित लगभग 6,900 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली इस परियोजना के 2029-2030 में चालू होने की उम्मीद है।
डीजीपीसी के अनुसार, केएचपीएल ने रविवार को भारत की एनबीएफसी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड के साथ 4,829 करोड़ रुपये के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते में 950 करोड़ रुपये की अतिरिक्त ऋण सुविधा का भी प्रावधान है। यह पीएफसी का पहला सीमा पार वित्तपोषण है, जो भारत तथा भूटान के बीच बढ़ते स्वच्छ ऊर्जा सहयोग को दर्शाता है।