बाइडन ने महाभियोग जांच को खारिज किया, कहा-रिपब्लिकन नेता सरकार का कामकाज ठप करना चाहते हैं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 14, 2023

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार देर रात प्रतिनिधि सभा के रिपब्लिकन नेताओं की महाभियोग जांच को खारिज कर दिया और कहा कि रिपब्लिकन नेताओं ने उनके खिलाफ जांच शुरू की क्योंकि वे संघीय सरकार का कामकाज ठप करना चाहते हैं।

वर्जीनिया में डेमोक्रेटिक पार्टी के धन जुटाने के कार्यक्रम में बाइडन ने कहा कि जांच के बारे में चिंतित होने के बजाय, ‘‘मैं उन चीजों पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं जिन पर अमेरिकी लोग चाहते हैं कि मैं अपना ध्यान केंद्रित करूं’’। स्पीकर केविन मैक्कार्थी के बाइडन पर महाभियोग जांच शुरू करने की घोषणा के बाद राष्ट्रपति की पहली टिप्पणी सामने आई है। बाइडन ने कहा, ‘‘मैं बताना चाहता हूं कि वे मुझ पर महाभियोग चलाना चाहते हैं क्योंकि वे सरकार का कामकाज ठप करना चाहते हैं।’’ उन्होंने 2024 के चुनाव में अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप की शीर्ष सहयोगी, मार्जोरी टेलर ग्रीन का भी संदर्भ दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘ पहली चीज जो वह करना चाहती थी, वह बाइडन पर महाभियोग चलाना था।’’ बाइडन ने वहां मौजूद लोगों से कहा, ‘‘देखिए मुझे एक काम मिल गया है। मुझे उन मुद्दों से निपटना है जो अमेरिकी लोगों को हर दिन प्रभावित करते हैं।’’ अपने बेटे हंटर और परिवारिक वित्तीय व्यापारिक लेन-देन को लेकर बाइडन पर महाभियोग जांच का निर्देश देने के मैक्कार्थी के अचानक निर्णय से रिपब्लिकन सांसद काफी खुश हो गए।

कुछ सांसद तेजी से कार्रवाई पर जोर दे रहे हैं, जबकि अन्य को उम्मीद है कि यह चुनावी वर्ष 2024 तक खिंच सकता है। मैक्कार्थी ने बुधवार को प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं की एक निजी बैठक की, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा मांगी गई जांच के लिए उनके तर्क को उचित ठहराया गया।

प्रमुख खबरें

Delhi Airport पर एक यात्री की जींस के अंदर छिपाकर रखा गया लगभग 200 ग्राम सोना जब्त

Skill India Mission की पहल के तहत AI certificates देंगी President

Silver Price: दिल्ली में चांदी 2.41 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर

Indigo पर 458 करोड़ रुपये से अधिक का जीएसटी जुर्माना, एयरलाइन फैसले को चुनौती देगी