Turkey पर हो गया बड़ा एक्शन, भारत सरकार ने Celebi Airport का लाइसेंस किया कैंसिंल

By अभिनय आकाश | May 15, 2025

भारत पाकिस्तान विवाद में इस्लामाबाद के पक्ष में खड़े अहसानफरामोश तुर्की को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। तुर्की की बुकिंग कैंसिल कराई जा रही है। भारत के कई शहरों में तुर्की के विरोध में पुतले भी जलाए जा रहे हैं। लेकिन अब भारत सरकार की तरफ से एक बड़ा एक्शन ले लिया गया है। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने गुरुवार को एक तुर्की हवाईअड्डा ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी की सुरक्षा मंजूरी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी। बीसीएएस की अधिसूचना में कहा गया है बीसीएएस के महानिदेशक को प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संबंध में सुरक्षा मंजूरी तत्काल प्रभाव से रद्द की जाती है। 

इसे भी पढ़ें: भारत की नाराज़गी की फ़िक्र क्यों नहीं कर रहा तुर्की? पाकिस्तान का साथ देकर जबरदस्ती पंगा लेने पर तुला

सेलेबी एक तुर्किए की कंपनी है जो भारत में ग्राउंड हैंडलिंग सेवाएं देती है. यह कंपनी मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद सहित कई प्रमुख हवाई अड्डों पर बैगेज हैंडलिंग, रैंप सर्विस, कार्गो हैंडलिंग जैसी सेवाएं देती रही है। बीसीएएस ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनज़र उठाया गया है। हालांकि, सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।

इसे भी पढ़ें: हम नुकसान की नहीं सोचते...भारत के एक्शन पर तुर्की के राष्ट्रपति का आ गया बयान, शहबाज को बताया अनमोल भाई

अहसानफरामोश तुर्की ने आतंक परस्त पाकिस्तन का साथ दिया। भारत के साथ संघर्ष में पाकिस्तान का समर्थन करने के बाद सैकड़ों भारतीय यात्री तुर्किये और अजरबैजान की यात्रा की योजना रद्द कर रहे हैं। भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी मेकमाईट्रिप ने पिछले सप्ताह रद्दीकरण में 250% की वृद्धि देखी है, जबकि अजरबैजान और तुर्किये के लिए बुकिंग में 60% की गिरावट आई है, कंपनी के प्रवक्ता के अनुसार। कंपनी ने इन दोनों देशों में पर्यटन को हतोत्साहित करने के लिए सभी प्रचार बंद कर दिए हैं। ये रद्दीकरण तब हुआ जब ट्रैवल पोर्टल ने 9 मई को एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की, जिसमें इन दोनों देशों की यात्रा को सीमित करने की सख्त सलाह दी गई थी, जब तक कि बहुत ज़रूरी न हो। पिट्टी ने कहा कि प्लेटफ़ॉर्म ने व्यापक असुविधा से बचने के लिए फ्लाइट बुकिंग को रद्द या बहिष्कार नहीं करने का फैसला किया है, क्योंकि कई यात्री तुर्किये का इस्तेमाल सिर्फ़ ठहरने के लिए करते हैं। 

Hindi me international news के लिए जुड़ें प्रभासाक्षी से  

प्रमुख खबरें

PM से कोई नहीं पूछता कि वह कहां घूम रहे हैं? राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा का इमरान मसूद ने किया बचाव

Sansad Diary: लोकसभा में VB-G Ram G बिल पर चर्चा, परमाणु ऊर्जा बिल पास

Shaurya Path: Prithviraj Chavan ने Operation Sindoor की सफलता पर सवाल उठाकर सीधे-सीधे Indian Armed Forces का अपमान किया है

भारत में मैन्युफैक्चरिंग घट रही है, इसे मजबूत करने...जर्मनी में BMW बाइक की सवारी करते हुए राहुल ने क्या कहा?