कांग्रेस को इनकम टैक्स से बड़ा झटका, 1,700 करोड़ रुपये का मिला नोटिस

By अंकित सिंह | Mar 29, 2024

दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा टैक्स नोटिस को चुनौती देने वाली पार्टी की याचिका खारिज करने के एक दिन बाद कांग्रेस को आयकर विभाग से 1,700 करोड़ रुपये का नोटिस मिला है। सूत्रों ने कहा कि ताजा नोटिस आकलन वर्ष 2017-18 से 2020-21 के लिए है और इसमें जुर्माना और ब्याज शामिल है। फरवरी में आयकर विभाग ने पार्टी के टैक्स रिटर्न में गड़बड़ी पाई थी और 200 करोड़ रुपये की मांग की थी। आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (आईटीएटी) ने पार्टी को बकाया भुगतान करने को कहा था और उनके खाते फ्रीज कर दिए थे।

 

इसे भी पढ़ें: 'नाटक और नौटंकी ही AAP की असली विशेषता, कोर्ट को बनाया राजनीतिक अखाड़ा', BJP का वार


कांग्रेस ने कहा कि टैक्स ट्रिब्यूनल का उसके फंड को रोकने का आदेश "लोकतंत्र पर हमला" है क्योंकि यह आदेश लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आया है। गुरुवार को, दिल्ली उच्च न्यायालय ने कांग्रेस द्वारा उसके खिलाफ चार साल की अवधि के लिए कर पुनर्मूल्यांकन कार्यवाही शुरू करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया। इस चुनाव में राजनीतिक दलों के लिए फंडिंग एक केंद्रीय मुद्दा बनता जा रहा है, खासकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा चुनावी बांड को रद्द करने के बाद - जो व्यक्तियों और/या व्यवसायों को राजनीतिक दलों को गुमनाम दान करने की इजाजत देता है - इस आधार पर कि यह नागरिकों के सूचना के अधिकार का उल्लंघन करता है।

 

इसे भी पढ़ें: 'दूसरों को धमकाना और धौंस दिखाना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति', CJI को वकीलों की चिट्ठी पर बोले पीएम मोदी


पिछले हफ्ते कांग्रेस नेता अजय माकन ने मीडिया से कहा था, ''चुनाव की तारीख आ गई है और हम अपने बैंक में पड़े ₹285 करोड़ का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. प्रचार के लिए हमें अखबारों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में स्लॉट बुक करना होगा, हमें मिलना होगा पोस्टर छपवाए। अगर हम ये काम भी नहीं कर पाएंगे तो लोकतंत्र कैसे बचेगा?” उन्होंने कहा था कि हमें तीन बातें कहनी हैं. प्रत्येक राजनीतिक दल को आयकर से छूट है। अगर कभी किसी ने पेनल्टी नहीं दी तो फिर कांग्रेस के साथ ऐसा क्यों है?

प्रमुख खबरें

Maharana Pratap की जयंती के अवसर पर Gadiya Lohar Samaj भव्य कार्यक्रम का किया आयोजन

Hospital का बिल देने में असमर्थ बुजुर्ग ने अस्पताल में भर्ती पत्नी का गला घोंट, अमेरिका के कैनसस सिटी की घटना

मोदी के हाथ से फिसल रहा चुनाव, Rahul Gandhi बोले- 15 अगस्त तक 30 लाख भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी INDIA सरकार

ईरानी फिल्म निर्माता Mohammad Rasoulof को 8 साल की जेल और कोड़े मारने की सजा सुनाई गई