सपा नेता आजम खान को मिली बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत

By अंकित सिंह | May 19, 2022

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से विधायक आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। आजम खान को 89वें केस में अंतरिम जमानत सुप्रीम कोर्ट की ओर से मिली है। इससे पहले उन्हें 88 मामलों में अंतरिम जमानत मिल चुकी है। आजम खान के समर्थकों के लिए बहुत बड़ी खबर है। हालांकि आजम खान जेल से बाहर आ पाएंगे या नहीं इसको लेकर कभी भी सब कुछ साफ नहीं हो पाया। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि आजम खान के जमानत की शर्तें ट्रायल कोर्ट तय करेगा और सामान्य जमानत के लिए आजम को समुचित और समक्ष अदालत में दो हफ्ते के भीतर अर्जी लगानी होगी। 

 

इसे भी पढ़ें: भाजपा सरकार ने एम्बुलेंस सेवा चालकों को किया दाने-दाने को मोहताज : अखिलेश यादव


न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव, न्यायमूर्ति बी. आर. गवई और न्यायमूर्ति ए. एस. बोपन्ना की पीठ ने संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत अपने विशेषाधिकार का इस्तेमाल करते हुए खान को जमानत दे दी। शीर्ष अदालत ने कहा कि अदालत के नियमित जमानत की याचिका पर फैसला करने तक वह अंतरिम जमानत पर रहेंगे। पीठ ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत मिले विशेषाधिकार का इस्तेमाल करने के लिए यह उपयुक्त मामला है। आजम खान, उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में जमीन हथियाने सहित कई अन्य मामलों में सीतापुर जेल में बंद हैं।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज