Bigg Boss 16 Contestants | Pearl V Puri से लेकर Tina Dutta तक, ये बड़े सितारे बनने जा रहे हैं बिग बॉस 16 का हिस्सा

By रेनू तिवारी | Oct 01, 2022

Bigg Boss 16 confirmed contestants : बिग बॉस 16 का आगाज 1 अक्टूबर की शाम को होने वाला है। शो में इस बार कई बड़े और विवादित चेहरे देखने के मिलने वाले हैं। हर को कई बिग बॉस 16 की ट्रॉफी जितने के लिए शो में एंट्री करेगी। टीवी का सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में अभी तक यह साफ नहीं हुआ था कि आखिर शो के अंदर कौन-कौन एंट्री करने वाला हैं। सलमान खान का एक प्रोमो साझा करके चैनल ने केवल गोरी नागोरी के नाम पर ही अभी तक मुहर लगाई हैं। सपना चौधरी की तरह गोरी नागोरी को बिग बॉस 11 में देखा गया था। गोरी नागोरी एक डांसर हैं। वह अपने राजस्थानी गीत 'ले फोटो ले' की लोकप्रियता के बाद फेमस हुई। बिग बॉस 16 से उन्हें सपना जितनी शोहरत मिल सकती है।

 

इसे भी पढ़ें: सलमान खान के बॉडी डबल का हुआ निधन, भावुक पोस्ट लिखकर दी श्रद्धांजलि


हर साल बिग बॉस के मेकर्स ऐसे कंटेस्टेंट्स को लेने की कोशिश करते हैं जो दर्शकों का मनोरंजन कर सकें। इस बार कोई अपवाद नहीं है। बिग बॉस 16 में दर्शकों को लोकप्रिय सेलेब्स देखने को मिलने वाले हैं, जिनमें वे लोग भी शामिल हैं जिनका एक विवादित अतीत रहा है। यहां देखिए सलमान खान के रियलिटी शो में कंटेस्टेंट की कंफर्म लिस्ट। 


पर्ल वी पुरी

नागिन से प्रसिद्धि पाने वाले पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri) बिग बॉस के घर के अंदर आने वाले हैं। नागिन के बाद उनकी लोकप्रियता इतनी ज्याद बढ़ गयी थी कि रातों-रात उनकी फैनफॉलोइंग आसमना छूने लगी थी। बदकिस्मती से उनके पीछे एक विवाद भी जुड़ गया। अभिनेता को लगभग एक साल पहले एक नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठा बताया। और उनके समर्थन में एकता कपूर से लेकर अनीता हसनंदानी तक कई हस्तियां सामने आयी थी।

 

इसे भी पढ़ें: ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म 'विक्रम वेधा' की शानदार ऑपनिंग, जानें पहले दिन कितना कमाया


एमसी स्टैन

बिग बॉस 16 के निर्माताओं ने हाल ही में एक प्रोमो जारी किया है। सुपरस्टार सलमान खान रैपर एमसी स्टेन का स्वागत करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिन्होंने अपने गाने वाट से प्रसिद्धि हासिल की। रैपर ने अपना परिचय यह कहते हुए दिया कि लोग उन्हें प्यार से 'बस्ती का हस्ती' कहते हैं। एमसी स्टेन सिंगर और रैपर हैं। अपने लुक को लेकर चर्चा में रहते हैं।


टीना दत्ता

टीवी के मशहूर शो उतरन से लोकप्रियता हासिल करने वाली टीना दत्ता भी बिग बॉस के घर में एंट्री करने वाली हैं। उन्हें मंच पर लाल साड़ी पहने और अपने सास के साथ थिरकते हुए देखा जाएगा। सलमान खान उनसे काफी प्रभावित नजर आए हैं।


साजिद खान 

फिल्म निर्माता साजिद खान बिग बॉस 16 का हिस्सा हैं। साजिद कुछ समय से गायब थे लेकिन अब वह शो में इसकी भरपाई करने जा रहे हैं। हाल के वर्षों में, वह अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को डेट करने के लिए चर्चा में थे और 'मी टू' के आरोपियों में से एक हैं।


प्रियंका चाहर चौधरी

प्रियंका एक मॉडल-अभिनेत्री हैं, जिन्होंने कई लोकप्रिय संगीत वीडियो किए हैं। लेकिन प्रसिद्धि का उनका दावा उदयियां रहा है जहां उन्होंने तेजो संधू की भूमिका निभाई। उन्होंने गठबंधन और ये है चाहतें जैसे टीवी शो भी किए हैं। वह शो की कंफर्म कंटेस्टेंट हैं।


शिव ठाकरे

शिव ठाकरे बिग बॉस में नए नहीं हैं। अभिनेता ने बिग बॉस मराठी 2 जीता और उन्हें तीसरे सीज़न में अतिथि के रूप में देखा गया था। इसके अलावा उन्होंने एमटीवी रोडीज़ राइजिंग और द एंटी सोशल नेटवर्क जैसे शो किए हैं। शिव ने संगीत वीडियो में भी अभिनय किया है। वह वर्तमान में बिग बॉस मराठी की सह-प्रतियोगी वीना जगताप को डेट कर रहे हैं। 


श्रीजिता दे

बंगाली ब्यूटी श्रीजिता डे, जिन्हें आखिरी बार टीवी शो 'ये जादू है जिन्न का' में देखा गया था! जो 2020 में समाप्त हुआ, वह बिग बॉस 16 के साथ टीवी पर वापस आ रही है। अभिनेत्री की सगाई एक जर्मन माइकल ब्लोहम पेप से हुई है। दोनों की इसी साल शादी करने की योजना है।


अंकित गुप्ता

अंकित गुप्ता, जो एक लोकप्रिय चेहरा हैं, ने भी अपनी एंट्री की है और मंच पर उनकी शर्म और शांति ने उन्हें सबसे अलग बना दिया है। कई लोग दावा कर रहे हैं कि उनके पास विजेता वाइब्स हैं।


प्रकृति मिश्रा

अर्चना गौतम को शो में निर्माताओं द्वारा प्रकृति मिश्रा द्वारा रिप्लेस किया गया है और वह कथित तौर पर अन्य कंफर्म कंटेस्टेंट के साथ मंच पर मौजूद हैं।


प्रमुख खबरें

अविवाहित युवती ने नवजात शिशु को लिफाफे में डालकर सड़क पर फेंका

Sikkim Elections 2024: सिक्किम में एक बार फिर सत्ता में आने के लिए तैयार है SDF, 24 सालों तक कायम रहा चामलिंग का दबदबा

Sikkim Elections 2024: SKM ने सिर्फ 6 सालों में राज्य में लहराया अपना परचम, जानिए इसका इतिहास

Lok Sabha Election 2024: 14 मई को वाराणसी से नामांकन दाखिल करेंगे पीएम मोदी, 13 को काशी में होगा मेगा रोड शो