मुश्किलों के बीच यादव परिवार में आयी खुशियां! लालू यादव बने दादा, बेटे तेजस्वी के घर बेटी का हुआ जन्म

By रेनू तिवारी | Mar 27, 2023

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री यादव के घर सोमवार सुबह बेटी हुई है। डिप्टी सीएम की बहन रोहिणी आचार्य ने ट्विटर पर खबर साझा की।

आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले मंत्री को बधाई दी।  तेजस्वी यादव ने 9 दिसंबर, 2021 को अपनी लॉन्ग टाइम फ्रेंड राजश्री यादव से शादी की। वह हरियाणा के रेवाड़ी की रहने वाली हैं और बचपन से दिल्ली में रह रही हैं। राजश्री और तेजस्वी ने नई दिल्ली के आरके पुरम के डीपीएस स्कूल में साथ-साथ पढ़ाई की।

 

आपको बता दे कि इस समय  तेजस्वी यादव मुसिबतों से घिरे हुए हैं। नौकरी के बदले जमीन के मामले में सीबीआई के कई समन के बाद शनिवार को पेश हुए थे। एजेंसियों ने शनिवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनकी सांसद बहन मीसा भारती से रेलवे में नौकरी के बदले जमीन संबंधी कथित घोटाला मामले में पूछताछ की।

 

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यादव से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की, जबकि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भारती से छह घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के दोनों नेताओं से पूछताछ पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष, विपक्ष और लोकतंत्र को खत्म करना चाहता है और साथ ही एकजुटता व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘हम सभी लोकतंत्र पर हमले के खिलाफ एकजुट हैं।’’

 


प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई