एक हफ्ते में शराब बरामद वाले स्कूल में थाना नहीं खुला तो तेजस्वी करेंगे ये काम

By अभिनय आकाश | Mar 17, 2021

राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बार फिर शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने मंत्री रामसूरत राय के भाई के स्कूल से शराब बरामदगी के मामले खुलासा करते हुए कहा कि मंत्री के भाई पर ही एफआईआर नहीं है बल्कि उनके भांजे पर भी है। तेजस्वी ने कहा कि ये पुलिस डायरी में लिखा गया है। जो पिकअप बरामद हुई है उसके मालिक भी मंत्री जी के भाई हंसलाल राय हैं जो कि पुलिस डायरी में लिखा गया है।

इसे भी पढ़ें: बिहार विधानसभा में तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर किया जोरदार प्रहार, जानिए क्या कुछ कहा

तेजस्वी ने सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस डायरी में लिखा है कि इस तरह के अवैध शराब का व्यापार करना अपराध है  एवं परिषद मालिक हंसराज राय के परिषद को सील किया जाता है। पांच महीने में भी मंत्री जी के भाई की गिरफ्तारी नहीं हुई। मुख्यमंत्री हमारी मांग पर खामोश रहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि एक हफ्ते में अगर उनके परिसर में थाना नहीं खुलता है और अगर एक अप्रैल तक गिरफ्तारी नहीं होती है तो एक हफ्ते बाद राष्ट्रीय जनता दल और महागठबंधन के साथी मुख्यमंत्री आवास का भी घेराव करेंगें।


प्रमुख खबरें

Madhya Pradesh: जबलपुर में लुटेरों के हमले से महिला की मौत, पति घायल

Amethi Congress Cffice Violence | अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़, भाजपा पर हमले का आरोप

Kiren Rijiju ने पड़ोसी देश के जरिए कांग्रेस को लिया आड़े हाथ, कहा- चीन और पाकिस्तान के सुर एक समान

Rahul Gandhi पर कार्रवाई की मांग करते हुए देश के कई वाइस चांसलर हुए एकजुट, इस बात से खफा होकर लिखा खुला खत