बिली पोर्टर ने Emmy में रचा इतिहास, बेस्ट एक्टर इन ड्रामा का जीता अवॉर्ड

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 23, 2019

लॉस एंजिलिस। अभिनेता बिली पोर्टर ने ‘71वें प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स’ में ‘‘पोज’’ में अपनी दमदार भूमिका के लिए ‘बेस्ट एक्टर इन ड्रामा’ अवॉर्ड जीता है, यह पुरस्कार जीतने वाले वह पहले समलैंगिक व अश्वेत व्यक्ति हैं।रयान मर्फी और स्टीवन कैनल्स द्वारा निर्मित ‘‘पोज’’ 1980 के दशक के अंत में और 1990 के दशक की शुरुआत में एलजीबीटीक्यू की बॉलरूम संस्कृति के साथ ही समुदाय के लोगों के जीवन पर केंद्रित है।

इसे भी पढ़ें: आंखों से न देख सकने वाले सिंगर कोडी ली ने जीता America''s Got Talent का खिताब

शो में, पोर्टर ने मिलनसार व्यक्ति प्रे टेल का किरदार निभाया है। अपने अभिवादन भाषण में, अभिनेता ने जेम्स बाल्डविन के 1960 के निबंध ‘‘दे कान्ट टर्न बैक’’ को उद्धृत किया। पोर्टर ने कहा कि मेरे बारे में मुझे जो भी अब तक बताया गया था उससे बाहर आने में मुझे वर्षों लग गए। उन्होंने कहा कि मेरे पास अधिकार है। आपके पास अधिकार है। हम सभी के पास अधिकार है।

 

 

प्रमुख खबरें

Bharat Biotech के प्रवर्तक कृष्णा एल्ला इंडियन वैक्सीन मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के नए अध्यक्ष

क्या औरतें हैं ये.. जब चमकीला की शूटिंग के दौरान दिलजीत दोसांझ को हुई थी शर्मिंदगी, इम्तियाज अली ने किया खुलासा

अमेरिका में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पर लगाया फिलिस्तीनी झंडा, विरोधी प्रदर्शन में 900 छात्र गिरफ्तार

कांग्रेस नेता शरणकुमार मोदी के खिलाफ ‘रिश्वत’ का मामला दर्ज : Election Commission