Birbhum Internet services suspended: बीरभूम के सैंथिया में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, इंटरनेट सेवा पुलिस ने की सस्पेंड

By रितिका कमठान | Mar 15, 2025

पश्चिम बंगाल में दो गुटों के बीच झड़प हो गई है। ये झड़प होली के दिन शुक्रवार दोपहर में बीरभूम के सैथिया में दो गुटों के बीच हुई है। इस झड़प का कारण था कि दो गुटों में वाद विवाद हो गया था। इस झड़प का कारण था कि एक गुट के लोग नशे में थे जिससे लड़ाई हो गई। दोनों ग्रुप में हाथापाई हुई और पत्थरबाजी की घटना भी हुई है।

 

इस घटना में हालात काफी खराब हो गए थे, जिसके बाद स्थिति को संभालने के लिए पुलिस बल को भेजा गया। पुलिस के मुताबिक आगजनी नहीं हुआ है। इस घटना में शामिल 20 लोगों को पुलिस हिरासत में ले चुकी है। पुलिस ने ऐहतियात के तौर पर फर्जी सूचनाओं को फैलने से रोकने के लिए सैंथिया शहर में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है। इसके आस पास के पांच ग्राम पंचायतों और पास के इलाकों में भी इंटरनेट सेवा बाधित की गई है।

 

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अफवाहों और अन्य असामाजित गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले, सैंथिया शहर और आसपास के इलाकों में इंटरनेट सेवा बाधित की गई है। पूरे इलाके में 14 मार्च से 17 मार्च तक इंटरनेट सेवा बाधित रहेगी। पश्चिम बंगाल सरकार के गृह और हिल अफेयर्स विभाग के प्रधान सचिव ने इंटरनेट और कॉल सर्विस को बाधित करने के लिए कारण बताया कि अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए ये कदम उठाया गया है। बता दें कि बीरभूम जिले में पथराव के घटना की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

प्रमुख खबरें

रूसी सबमरीन पर यूक्रेन का बड़ा अटैक, भयंकर गुस्से में पुतिन!

National Herald Case: सोनिया-राहुल समेत कई लोगों को राहत, ED की चार्जशीट पर कोर्ट का संज्ञान लेने से इनकार

भारत के लिए नेपाल ने पलट दिया पूरा नियम, नोट बैन पर सरकार का बड़ा फैसला

Jordan किंग से मिलकर मोदी ने किया ऐसा ऐलान, झूम उठे 140 करोड़ भारतीय