BJD ने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की, भाजपा से आए दो नेताओं को दिया टिकट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 04, 2024

ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) ने भाजपा के दो पूर्व नेताओं के पार्टी में शामिल होने के कुछ ही घंटों बाद उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है। बीजद ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व नेता भृगु बक्शीपात्रा को बहरामपुर और परिणीता मिश्रा को बारागढ़ लोकसभा सीट से टिकट दिया है।

बीजद प्रमुख और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दिन में विधानसभा की 27 और लोकसभा की पांच सीट के लिए पार्टी उम्मीदवारों की सूची जारी की। बीजद ने अब तक विधानसभा की 147 सीट में से 99 के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।

इसके साथ ही पार्टी ने राज्य की 21 लोकसभा सीट में से 20 के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पटनायक ने सात मौजूदा विधायकों और दो सांसदों को टिकट नहीं दिया है और उनकी जगह नए प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है।

प्रमुख खबरें

रूसी सबमरीन पर यूक्रेन का बड़ा अटैक, भयंकर गुस्से में पुतिन!

National Herald Case: सोनिया-राहुल समेत कई लोगों को राहत, ED की चार्जशीट पर कोर्ट का संज्ञान लेने से इनकार

भारत के लिए नेपाल ने पलट दिया पूरा नियम, नोट बैन पर सरकार का बड़ा फैसला

Jordan किंग से मिलकर मोदी ने किया ऐसा ऐलान, झूम उठे 140 करोड़ भारतीय