उपराष्ट्रपति चुनाव में गोपाल कृष्ण गांधी का समर्थन करेगी बीजद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 18, 2017

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज घोषणा की कि उनकी पार्टी उप राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी का समर्थन करेगी। क्षेत्रीय पार्टी ने सोमवार को हुए राष्ट्रपति चुनाव में राजग के उम्मीदवार राम नाथ कोविंद का समर्थन किया था। हालांकि इस बार पटनायक ने विपक्ष के साथ जाने का निर्णय लिया है।

 

बीजद के अध्यक्ष ने पत्रकारों से कहा, ‘‘बीजू जनता दल श्री गोपाल कृष्ण गांधी का समर्थन करेगा।’’ बीजद के संसदीय दल के प्रवक्ता कलिकेश सिंहदेव ने कहा, ‘‘पटनायक ने साबित कर दिया है कि बीजद, कांग्रेस और भाजपा दोनों से बराबर की दूरी बनाए हुए है।’’ पटनायक ने वर्ष 2012 में कहा था, ‘‘गांधी एक पुराने और महत्वपूर्ण मित्र हैं। मेरे राजनीति में आने से पहले से हम मित्र हैं।’’

 

प्रमुख खबरें

लंबे और घने बालों के लिए चमत्कार है कम नहीं यह नुस्खा! हेयर्स में अप्लाई करें नारियल तेल और प्याज का रस, पाएं मजबूत बाल

United States: ट्रंप ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को स्थगित किया

Pete Davidson अब बन गए हैं डैडी कूल, Elsie Hewitt के साथ किया अपनी नन्ही परी का स्वागत

भारत जर्सी पहन बहरीन में खेले पाक खिलाड़ी उबैदुल्लाह, पाक कबड्डी महासंघ की आपात बैठक, नियमों के उल्लंघन पर एक्शन तय