कांग्रेस ने भाजपा को बताया नाथूराम गोडसे पार्टी, शेरगिल बोले- खाली दिमाग शैतान का घर होता है

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 23, 2020

नयी दिल्ली। भाजपा ने बुधवार को कई विपक्षी नेताओं के बयानों का हवाला देते हुए उन पर तुष्टिकरण की राजनीति के लिए हिंदुओं को ‘‘गाली’’ देने का आरोप लगाया और साथ ही कांग्रेस को ‘‘मुस्लिम लीग कांग्रेस’’ करार दिया। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ओर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार से माफी की मांग करते हुए आरोप लगाया कि इन पार्टी के नेताओं ने संशोधित नागरिकता काननू (सीएए) के खिलाफ जारी प्रदर्शनों का इस्तेमाल हिंदुओं को ‘‘गाली’’ देने के लिए किया।

इसे भी पढ़ें: इमरान खान की भाषा बोलते हैं कांग्रेस के सभी नेता: उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री

पात्रा ने कहा कि चव्हाण (कांग्रेस नेता) ने एक जनसभा में कहा था कि कांग्रेस ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शिवसेना के साथ हाथ मिलाने का मन बना लिया था क्योंकि मुस्लिम भाजपा को रोकना चाहते थे। उन्होंने दावा किया इससे पता चलता है कि विपक्षी दल का हिंदू सहित किसी अन्य धर्म के लोगों से कोई लेना-देना नहीं है। पात्रा ने राकांपा नेता के बयान का भी जिक्र किया। आजादी की लड़ाई में आरएसएस के शामिल ना होने पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कथित तंज पर पात्रा ने जवाब में कहा कि क्या सोनिया गांधी के माता-पिता ने भारत की आजादी की लड़ाई में हिस्सा लिया था?

सोनिया गांधी इटली मूल की हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उसका नाम ‘‘मुस्लिम लीग कांग्रेस’’ होना चाहिए। इसपर पलटवार करते हुये,कांग्रेस के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा कि खाली दिमाग शैतान का घर होता है। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रवक्ता इसलिए ये नाम दे रहे हैं क्योंकि उन पर ‘‘बढ़ती बेरोजगारी’’ का असर पड़ रहा है। उन्होंने भाजपा को ‘‘नाथूराम गोडसे पार्टी’’, ‘‘भ्रष्ट जुमला पार्टी’’ और ‘‘बिकाऊ जनता पार्टी’’ कहा।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में सभी दलों में नेताओं के परिजन मैदान में, कांग्रेस में सर्वाधिक नंबर

एक उर्दू अखबार की एक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए, पात्रा ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कभी अपनी पार्टी को ‘‘मुसलमानों की पार्टी’’ के रूप में वर्णित किया था और इसके नेताओं ने भगवा आतंक जैसे शब्द गढ़े थे। पात्रा ने दावा किया, कांग्रेस ने ‘‘मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति’’ की है। उन्होंने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी की टिप्पणियों का भी जिक्र किया कि मुसलमानों ने आठ शताब्दियों तक देश पर शासन किया।

पात्रा ने दावा किया कि शाहीन बाग में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के एक वीडियो में बच्चों को प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की कथित तौर पर ‘‘हत्या’’ करने के बार में बात करते हुए दिखाया गया है। उन्होंने इसपर सवाल खड़े करते हुए पूछा कि इस तरह का ‘‘जहर’’ किसने फैलाया है। उन्होंने कहा, ‘‘यह एक दुखद घटना है कि देश में हिंदुओं के खिलाफ जहर बोया जा रहा है।’’

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज